अब कोई भी प्रॉपर्टी डीलर सोसायटी के फ्लैट को एक दिन या एक सप्ताह के लिए किसी को किराये पर नहीं देगा। इसके साथ फ्लैट को किराये पर देने से पहले आरडब्ल्यूए को किरायेदारों के बारे में बताना होगा।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में फ्लैट किराए पर देने से पहले आरडब्ल्यूए से मंजूरी लेनी जरूरी
Jan 01, 2025 13:06
Jan 01, 2025 13:06
- गाजियाबाद आरडब्ल्यूए ने रखी अपनी शर्त
- किरायेदारों के बारे में देनी होगी पूरी जानकारी
- किराए पर फ्लैट देने से पहले आरडब्ल्यूए करेगा वेरिफिकेशन
फ्लैट को एक दिन या एक सप्ताह के लिए किसी को किराये पर नहीं देगा
इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी में प्रॉपटी डीलर द्वारा किराये पर फ्लैट देने पर आरडब्ल्यूए ने अपनी शर्तें रखी। अब कोई भी प्रॉपर्टी डीलर सोसायटी के फ्लैट को एक दिन या एक सप्ताह के लिए किसी को किराये पर नहीं देगा। इसके साथ फ्लैट को किराये पर देने से पहले आरडब्ल्यूए को किरायेदारों के बारे में बताना होगा।
आरडब्ल्यूए करेगा किराएदार का वेरिफिकेशन
आरडब्ल्यूए वेरिफिकेशन करेगी और किराएदार सही पाए जाने पर उन्हें फ्लैट दिया जाएगा। वार्ड 100 के पार्षद व शिप्रा सनसिटी निवासी संजय सिंह ने बताया कि सोसायटी में बढ़ती अराजकता को देखते हुए नियम तय किए गए हैं।
पकड़े गए 11 लोगों में आठ लड़के और तीन लड़कियों
पार्षद ने बताया कि सोसायटी के फ्लैट में अत्यधिक आवाज आने के बाद पड़ोसियों की शिकायत करने पर जांच की गई थी। सूचना मिलने पर आरडब्ल्यूए की टीम पार्षद के साथ वहां पहुंची थी। पकड़े गए कुल 11 लोगों में आठ लड़के और तीन लड़कियों में पांच नाबालिग मिले। इनमें कोई शालीमार गार्डन, नोएडा और आसपास के सोसायटी के लड़के शामिल थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और आरडब्ल्यूए की सख्ती पर लड़कों ने बताया कि डीलर के माध्यम से एक दिन के लिए फ्लैट किराया पर लिया गया था।
अराजकता रोकने के लिए लिया गया निर्णय
जांच करने पर कमरे में रखे बैग में बियर की बोतल, सिगरेट, हुक्का सहित अन्य मादक पदार्थ मिले। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस ने सभी के माता-पिता को बुलाकर काउंसलिंग कर बच्चों को सौंपा। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना सोसायटी के किसी भी ब्लॉक में न हो इसके लिए आरडब्ल्यूए ने यह नियम लागू किया है।
Also Read
3 Jan 2025 09:44 PM
आरोपी विशाल राय पुत्र सुरेश राय से पूछताछ करने पर बताया कि उसने एक खाता फैडरल बैक मे ऑनलाइन खुलवाया था। इसके बाद अखिल नामक मेरे दोस्त ने पैसे कमाने के लिये खाते को किराए पर मांगा तो अपना खाता दे दिया। और पढ़ें