Lucknow News : साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 90 हजार, मामला दर्ज

साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 90 हजार, मामला दर्ज
UPT | साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 90 हजार।

Jan 09, 2025 22:23

साइबर अपराधियों ने कृष्णा नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर उनके बैंक खाते से 90 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना की जानकारी के बाद पीड़ित ने साइबर सेल और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Jan 09, 2025 22:23

Lucknow News : साइबर अपराधियों ने कृष्णा नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर उनके बैंक खाते से 90 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना की जानकारी के बाद पीड़ित ने साइबर सेल और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल हैक कर उड़ा लिए पैसे
एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी-3 निवासी नितेश जायसवाल का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पराग रोड शाखा में बचत खाता है। अठारह नवंबर की सुबह उनके मोबाइल को हैक कर बिना किसी ओटीपी या बैंक विवरण साझा किए यूपीआई के जरिए उनके खाते से दो बार में 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।



पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
खाते से पैसे कटने की जानकारी होने के बाद नितेश ने तुरंत साइबर सेल और कृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराधियों का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और अपने बैंक विवरण गोपनीय रखने की सलाह दी गई है।

Also Read

सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

9 Jan 2025 10:22 PM

लखनऊ Lucknow News : सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। और पढ़ें