घोसी विधानसभा उपचुनाव : बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में दारा सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन

बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में दारा सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन
UP Times | दारा सिंह चौहान ने कि‍या नामांकन पत्र दाखिल

Jan 18, 2024 15:44

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल कि‍या। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

Jan 18, 2024 15:44

Short Highlights
  • 30 जनवरी को होगा उत्तर प्रदेश विधान परिषद का उपचुनाव
  • 23 जनवरी को होगी नाम वापसी की अंतिम तारीख
Lucknow News : गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल कि‍या। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

एमएलसी सीट का कार्यकाल
बता दें कि डॉ. दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई विधान परिषद की सीट पर पहले मतदान 29 जनवरी को होना था। लेकिन अब 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी क‍िया था। अब 30 जनवरी को उपचुनाव होगा। साथ ही नाम वापसी 22 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी। डॉ. शर्मा की एमएलसी सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।

घोसी सीट के लिए उम्मीदवार
बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में घोसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी से दारा सिंह चौहान, समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह, जन अधिकार पार्टी से अफरोज़ आलम, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से मुन्नीलाल चौहान, आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) से राजकुमार चौहान, पीस पार्टी से सनाउल्लाह, जन राज्‍य पार्टी से सुनील चौहान और प्रवेन्द्र प्रताप सिंह, रमेश पाण्डेय, विनय कुमार निर्दलीय उम्मीदवार है।

Also Read

अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- उपचुनाव सपा के अंत का संकेत

23 Nov 2024 11:58 AM

लखनऊ यूपी विधानसभा उपचुनाव : अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- उपचुनाव सपा के अंत का संकेत

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। अब तक के रूझानों में भाजपा का पलड़ा भारी  है। मतगणना के बीच यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। और पढ़ें