Lucknow News : बीकेटी इलाके में युवक का हाथ-पैर बंधा मिला शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

बीकेटी इलाके में युवक का हाथ-पैर बंधा मिला शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
UPT | अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे।

Jan 10, 2025 14:28

बख्शी का तालाब इलाके में रुखारा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का हाथ-पैर बंधा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

Jan 10, 2025 14:28

Lucknow News : बख्शी का तालाब इलाके में लखनऊ-सीतापुर नेशनल हाइवे पर रुखारा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का हाथ-पैर बंधा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। शव की पहचान 25 वर्षीय अंकित वर्मा के रूप में हुई है, जो सिरसा कमालपुर का निवासी था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 



हत्या की आशंका
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया की अंकित वर्मा पेशे से मजदूर था और उसका किसी से दुश्मनी का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, शव की स्थिति देखकर यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और घटना से जुड़े तथ्य जुटाने में लगी है। मामले की जांच जारी है।

Also Read

लिफ्ट में फंसने से किशोर की मौत, शोरूम में था सफाईकर्मी

10 Jan 2025 09:42 PM

लखनऊ Lucknow News : लिफ्ट में फंसने से किशोर की मौत, शोरूम में था सफाईकर्मी

सरोजनी नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक 15 वर्षीय किशोर की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सरोजनी नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह किशोर का शव बाहर निकाला और पढ़ें