दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव : मायावती ने बसपा की रणनीति का किया ऐलान, पार्टी लड़ेगी अकेले चुनाव
Jan 07, 2025 18:03
Jan 07, 2025 18:03
चुनाव के लिए बसपा का ऐलान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा गरीबों और वंचित वर्ग के लोगों के लिए काम करती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी चुनाव आयोग से अपेक्षाएं रखती है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा। वर्तमान में दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है, और चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
मायावती का मतदाताओं से आह्वान1. दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
— Mayawati (@Mayawati) January 7, 2025
मायावती ने दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी पार्टी के लुभावने वादों से प्रभावित न हों और समझदारी से अपना वोट डालें। उन्होंने बीएसपी को जनहित और जनकल्याण के लिए समर्पित पार्टी बताया और इसके उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की। इसके साथ ही, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने भी यह बताया कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की।
बसपा का कमजोर होता जनाधार
हालांकि, यह भी गौर करने योग्य है कि बसपा का जनाधार उत्तर प्रदेश में लगातार कमजोर हो रहा है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव, नगर निकाय चुनाव और हालिया लोकसभा उपचुनावों में पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है। उपचुनावों के परिणामों से यह स्पष्ट हुआ है कि बसपा का लगभग 60 प्रतिशत वोट बैंक अन्य दलों की ओर शिफ्ट हो चुका है। दलित और मुस्लिम समुदाय ने बसपा से दूरी बना ली है, जिससे पार्टी के लिए आगामी चुनावों में चुनौती और बढ़ गई है।
Also Read
8 Jan 2025 05:21 PM
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 10 जनवरी को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 1050 से अधिक विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद योजना के तहत निःशुल्क टैबलेट वितरित किए जाएंगे। और पढ़ें