चंदौली में पुलिस चौकी के पास सेंधमारी : चोरों ने ज्वैलरी शॉप से रातों-रात पार किया लाखों का माल

चोरों ने ज्वैलरी शॉप से रातों-रात पार किया लाखों का माल
UPT | चोरी के बाद दुकान में बिखरा सामान

Jan 08, 2025 17:28

चंदौली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस चौकी के पास स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए। यह चोरी मंगलवार की रात को हुई, जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था।

Jan 08, 2025 17:28

Chandauli News :चंदौली नगर के पुलिस चौकी के समीप स्थित एक आभूषण दुकान में मंगलवार की रात चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने दुकान के पीछे से घुसकर अलमारी को गैस कटर से काटा और लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी कर ली। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। चोरों ने बड़ी सफाई से घटना को अंजाम दिया और बुधवार सुबह दुकानदार ने जब अपनी दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए।

चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में
राजेश कुमार सर्राफ नामक दुकानदार ने सुबह जब अपनी दुकान खोली, तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था और दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

चुराए गए सामान की जानकारी
दुकानदार ने बताया कि चोरों ने 9 किलो 250 ग्राम चांदी के आभूषण, 190 ग्राम सोने के आभूषण और 35 हजार रुपये नकद चुरा लिए। चोरी के बाद चोरों ने किसी प्रकार का कोई सबूत नहीं छोड़ा था, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया। सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने मौके का मुआयना किया और पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है और पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। 

Also Read

बिजली वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी समिति का आंदोलन, योगी से रोक की अपील

8 Jan 2025 06:38 PM

वाराणसी Varanasi News : बिजली वितरण निगमों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी समिति का आंदोलन, योगी से रोक की अपील

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना विरोध तेज कर दिया है। और पढ़ें