चंदौली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस चौकी के पास स्थित एक ज्वैलरी की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए। यह चोरी मंगलवार की रात को हुई, जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था।
चंदौली में पुलिस चौकी के पास सेंधमारी : चोरों ने ज्वैलरी शॉप से रातों-रात पार किया लाखों का माल
Jan 08, 2025 17:28
Jan 08, 2025 17:28
चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में
राजेश कुमार सर्राफ नामक दुकानदार ने सुबह जब अपनी दुकान खोली, तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था और दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
चुराए गए सामान की जानकारी
दुकानदार ने बताया कि चोरों ने 9 किलो 250 ग्राम चांदी के आभूषण, 190 ग्राम सोने के आभूषण और 35 हजार रुपये नकद चुरा लिए। चोरी के बाद चोरों ने किसी प्रकार का कोई सबूत नहीं छोड़ा था, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया। सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने मौके का मुआयना किया और पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है और पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
8 Jan 2025 06:38 PM
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अपना विरोध तेज कर दिया है। और पढ़ें