धनंजय सिंह ने कहा कि बसपा ने खुद इनकी पत्नी का टिकट काटा है और वो इससे बहुत आहत हैं। अब ऐसी चर्चा है श्रीकला सिंह जौनपुर में भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह को अपना समर्थन दे सकती हैं।
टिकट कटने से हताश धनंजय : पत्नी संग थाम सकते हैं बीजेपी का दामन, ट्वीट से मिला संकेत...
May 11, 2024 16:57
May 11, 2024 16:57
धनंजय सिंह एक्स पर लिख कहा?राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है। मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं।
— Dhananjay Singh (@MDhananjaySingh) May 11, 2024
आप तनिक… pic.twitter.com/6k5UiruOvD
धनंजय सिंह ने ताजा पोस्ट में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, जनता ने उन्हें हमेशा हृदय से चाहा है उन पर भरोसा जताया है और वो इस भरोसे को कभी नहीं तोड़ेंगे. वो हर हालात में अपने समर्थकों औऱ जौनपुर की जनता के साथ रहेंगे. समर्थकों से मायूस न होने की अपील करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि सभी लोगों के साथ मिलकर वो जनहित में कोई फैसला लेंगे।
जौनपुर से चुनाव लड़ने का था इरादा
दरअसल, पहले धनंजय सिंह ने जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का इरादा जताया था, लेकिन अपहरण के एक मामले में उन्हें जेल हो गई। हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई। उनके जेल में रहने के बीच बसपा ने उनकी पत्नी को श्रीकला रेड्डी को जौनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया। लेकिन, अचानक पता नहीं क्या हुआ कि बसपा ने नामांकन के आखिरी दिन पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया। बसपा ने कहा कि श्रीकला रेड्डी ने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया।
भाजपा उम्मीदवार के समर्थन देने की चर्चा
हालांकि, जेल से बाहर आए धनंजय सिंह ने कहा कि बसपा ने खुद इनकी पत्नी का टिकट काटा है और वो इससे बहुत आहत हैं। अब ऐसी चर्चा है श्रीकला सिंह जौनपुर में भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह को अपना समर्थन दे सकती हैं। और धनंजय सिंह का ताजा पोस्ट भी इसी की ओर इशारा करती है।
Also Read
22 Nov 2024 08:19 PM
यूपी में शराब की कीमते कम होंगी। शराब के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को जीएसटी से बाहर कर वैट के दायरे में लाया गया है। और पढ़ें