केंद्रीय विद्यालय कैंट ने जिला जूनियर अंडर-18 बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, केंद्रीय विद्यालय आईआईएम बालिका वर्ग में चैंपियन बना है।
जिला जूनियर खो-खो प्रतियोगिता : केंद्रीय विद्यालय कैंट-आईआईएम चैंपियन, दिवाकर-श्रृष्टि चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
Nov 07, 2024 20:35
Nov 07, 2024 20:35
12-4 अंक से हारा केवि एसजीपीजीआई
खो-खो स्पोर्ट्स प्रमोटर अनुष्का और लखनऊ जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया। बालक वर्ग के फाइनल में केवि कैंट ने केवि एसजीपीजीआइ को 12-4 अंक से हराया। बक्शी का तालाब इंटर कालेज और केवि आइआइएम रेड की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में फाइनल सहित 19 मैच खेले गए और सभी मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
बालिका वर्ग में खेले गए 12 मैच
बालिका वर्ग के फाइनल में केवि आईआईएम ने केवि कैंट को 9-2 अंक से हराया। सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज निगोहां व बक्शी का तालाब इंटर कालेज की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका वर्ग में फाइनल सहित 12 मैच खेले गए। सभी मैच में बेस्ट प्लेयर को पुरस्कृत किया गया।
Also Read
8 Nov 2024 12:39 AM
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को नई सौगात देते हुए प्रदेश में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुदान योजना की घोषणा की है। और पढ़ें