International Yoga Day : डॉक्टरों ने कहा- दवाई के साथ योग भी जरूरी

डॉक्टरों ने कहा- दवाई के साथ योग भी जरूरी
UPT | बलरामपुर अस्पताल में योग सत्र का आयोजन किया गया।

Jun 21, 2024 19:09

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने योगाभ्यास को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Jun 21, 2024 19:09

Short Highlights
  • बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने किया योगाभ्यास
  • योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर
Lucknow News : बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार को दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सकों और विभागों के स्टाफ ने योगाभ्यास किया और नियमित योग करने के फायदे बताए। सा​थ ही योग को अपनी जीवनशैली में शामिल करने पर जोर दिया।

योग से बढ़ती है प्रतिरोधक क्षमता
चिकित्सालय के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से शरीर में चुस्ती फुर्ती एवं ताजगी बनी रहती है और रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित होती है।

योग को बनाएं जीवन का अभिन्न हिस्सा
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एनबी सिंह ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बलरामपुर नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस के प्रबंधन में योग चिकित्सा की भूमिका प्रशंसनीय है। दवाओं के साथ नियमित योगिक चिकित्सा करायी जाए तो दवाइयों से और लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

अस्पताल में कराया जाता है नियमित योगाभ्यास
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में आयुष विभाग में रोज सुबह 8:30 बजे से दो बजे तक चिकित्सकीय योगाभ्यास कराया जाता है। मरीज दवाओं के साथ-साथ योग चिकित्सा से भी लाभान्वित हो सकते हैं। 

Also Read

जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

23 Nov 2024 07:00 AM

लखनऊ यूपी विधानसभा उपचुनाव : जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग

कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्‍ता स्थित नवीन गल्‍ला मंडी में होगी। 20 राउंड में  मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें