UP Health : डॉ. नरेंद्र अग्रवाल संभालेंगे डीजी हेल्थ का अतिरिक्त प्रभार, जानें वजह

डॉ. नरेंद्र अग्रवाल संभालेंगे डीजी हेल्थ का अतिरिक्त प्रभार, जानें वजह
UPT | डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल

Jun 27, 2024 17:15

डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को इसके लिए कोई अतिरिक्त वेतन, भत्ता आदि नहीं​ दिया जाएगा। डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल को इसी वर्ष जनवरी माह की शुरुआत में महानिदेशक प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर पदोन्नत करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Jun 27, 2024 17:15

Short Highlights
  • परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. शैलेश श्रीवास्तव 30 जून को होंगे सेवानिवृत्त
  • अतिरिक्त प्रभार के रूप में काम संभालेंगे डॉ. नरेंद्र अग्रवाल
Lucknow News : यूपी में परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह इस कुर्सी को हासिल करने के लिए कई अधिकारी नजर गड़ाए हुए हैं। हालांकि शासन ने डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव के ​सेवानिवृत्त होने के बाद फिलहाल ये जिम्मेदारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को देने का फैसला किया है। डॉ. अग्रवाल अगले आदेशों तक अतिरिक्त प्रभार के तौर पर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। इस संबंध में गुरुवार को सचिव रंजन कुमार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया।  

डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को जनवरी में मिला था प्रमोशन
आदेश में कहा गया है कि डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को इसके लिए कोई अतिरिक्त वेतन, भत्ता आदि नहीं​ दिया जाएगा। डॉ. नरेंद्र अग्रवाल पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के निदेशक थे। इसी वर्ष जनवरी माह की शुरुआत में महानिदेशक प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर पदोन्नत करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं महानिदेशक प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) के पद पर तैनात डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव को महानिदेशक परिवार कल्याण बनाया गया था। अब डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव के ​सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. नरेंद्र अग्रवाल उनकी जगह फिलहाल प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। डॉ. नरेंद्र अग्रवाल लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी भी रह चुके  हैं।

Also Read

सीएम योगी ने विश्व विजेता बनने पर टीम इंडिया का किया अभिनंदन, बोले- जय हिंद

30 Jun 2024 03:53 AM

लखनऊ T-20 World Cup : सीएम योगी ने विश्व विजेता बनने पर टीम इंडिया का किया अभिनंदन, बोले- जय हिंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व विजेता बनने पर टीम इंडिया का अभिनंदन किया है। एक्स पर जारी अपने बधाई संदेश में सीएम योगी ने लिखा कि 'अजेय इंडिया', भारतवासियों को हार्दिक बधाई। और पढ़ें