Lucknow News : निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का शक्तिभवन पर प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का शक्तिभवन पर प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
UPT | निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का शक्तिभवन पर प्रदर्शन।

Jan 23, 2025 15:32

बिजली कर्मचारियों ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को शक्तिभवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर 'होश में आओ' और 'कर्मचारी एकता जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए।

Jan 23, 2025 15:32

Lucknow News : प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को शक्तिभवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर 'होश में आओ' और 'कर्मचारी एकता जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सरकार और पावर कारपोरेशन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
इससे पहले, बीते बुधवार को भी बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपने विरोध का इजहार किया था। गुरुवार को सैंकड़ों बिजली कर्मी शक्ति भवन पहुंचे और निजीकरण के विरोध के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा कंसल्टेंट चयन के लिए आयोजित प्री-बिडिंग कांफ्रेंस का भी विरोध किया।

उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना 
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय के 5 दिसंबर 2024 के फैसले के बावजूद पावर कारपोरेशन प्रबंधन और राज्य सरकार ने अब तक निजीकरण पर संघर्ष समिति से कोई बातचीत नहीं की। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन प्रबंधन उच्च न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं कर रहा है। संघर्ष समिति का यह भी कहना है कि निजीकरण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने से पहले सरकार को अन्य प्रदेशों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आगरा और ग्रेटर नोएडा में हुए निजीकरण के विफल प्रयासों पर समिति से चर्चा करनी चाहिए।

Also Read

मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

23 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुक्रवार से : मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें