राजधानी के अलीगंज क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Lucknow News : अलीगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक घायल, दूसरा फरार
Jan 16, 2025 12:28
Jan 16, 2025 12:28
चेन लूट का आरोपी निकला बदमाश
पुलिस के अनुसार, अलीगंज सेक्टर-डी निवासी उषा मेहता शनिवार को अपने घर के बाहर बैठी थीं। तभी एक युवक उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गया। घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
बुधवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि केंद्रीय विद्यालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी के पैर में चोट लगी।
कुख्यात अपराधी है घायल बदमाश
डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान फैजुल्लागंज निवासी राजीव श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वह कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास समेत 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटनास्थल से लूटी गई चेन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। फरार आरोपी की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो अन्य जिले का रहने वाला है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Read
16 Jan 2025 10:02 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी... और पढ़ें