आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लखनऊ के थाना आशियाना के सेक्टर-ओ, मानसरोवर क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए अवैध रूप से टैंकर में पेट्रोलियम पदार्थ तथा अवैध रूप से तस्करी की गई स्प्रिट को छापेमारी कर पकड़ा गया।
Lucknow News : आबकारी विभाग ने अगस्त में बरामद की 7.74 करोड़ की अवैध शराब
Sep 03, 2024 16:27
Sep 03, 2024 16:27
हरियाणा में चुनाव से पहले बॉर्डर पर बढ़ाई सतर्कता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि निकट भविष्य में हरियाणा राज्य में विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत हरियाणा राज्य की सीमा से लगे हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में 6 अस्थाई चेकपोस्ट स्थापित कर अन्तर्राज्यीय मदिरा की तस्करी को रोके जाने के लिए लगातार चेकिंग कार्य कराया जा रहा है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्रवाई जारी रहेगी।
आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 29 अगस्त को जनपद लखनऊ के थाना आशियाना के सेक्टर-ओ, मानसरोवर क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए अवैध रूप से टैंकर में पेट्रोलियम पदार्थ तथा अवैध रूप से तस्करी की गई स्प्रिट को योजनाबद्ध तरीके से आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी कर पकड़ा गया। इस कार्रवाई में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 8 ड्रमों में लगभग 1600 लीटर स्प्रिट तथा टैंकर व दो ड्रमों से 12000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद करते हुए, दो छोटे कमर्शियल वाहन, एक टैंकर (पेट्रोलियम पदार्थ युक्त) व एक दो पहिया वाहन पकडे गये। इसके अतिरिक्त लखनऊ में ही अल्लू नगर डगरिया थाना सैदपुर में छापेमारी कर 11 ड्रमों में लगभग 2080 लीटर स्प्रिट व 6 ड्रमों में लगभग 880 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ बरामद कर एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया।
एथेनॉल की बढ़ी खेप पकड़ी
आबकारी मंत्री ने बताया कि जनपद गोंडा में 29 अगस्त को थाना कोतवाली नगर अंर्तगत गोंडा बहराइच रोड पर स्थित विभोर ग्राम में बने एक कमरे से कुल 2125 लीटर एथेनॉल बरामद किया गया। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के साथ- साथ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में भी अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
Also Read
8 Jan 2025 08:14 AM
रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें