राकेश टिकैत ने बजट को जमीनी हकीकत से दूर बताया : कहा- किसानों के लिए सिर्फ कागजी वादा

कहा- किसानों के लिए सिर्फ कागजी वादा
UPT | बजट पर बोले राकेश टिकैत

Jul 24, 2024 00:41

राकेश टिकैत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे किसानों को कुछ फायदा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह बजट मुख्य रूप से जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को लाभान्वित करेगा...

Jul 24, 2024 00:41

Lucknow News : मंगलवार, 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और कुल मिलाकर सातवां केंद्रीय बजट पेश किया। जिसके बाद विपक्ष ने बजट को सवाले का घेरे में घेर लिया है। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत की भी बजट पर प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने बजट को जमीनी हकीकत से दूर बताया है। साथ ही कहा है कि बजट केवल किसानों के लिए कागजी वादा साबित होगा। 
  किसानों के लिए सिर्फ कागजी वादा : टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने 2024 के केंद्रीय बजट पर गहरी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ कागजों पर अच्छा दिखता है, लेकिन जमीनी हकीकत से दूर है। टिकैत के अनुसार, इस बजट से किसानों को कोई ठोस लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप भी लगाए हैं। 



किसानों के लिए कई रखीं मांगें 
राकेश टिकैत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे किसानों को कुछ फायदा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह बजट मुख्य रूप से जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को लाभान्वित करेगा, न कि किसानों को। टिकैत ने सरकार से किसानों के लिए कई मांगें रखीं, जिनमें फसलों के लिए उचित मूल्य, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद, और कृषि उपकरणों पर जीएसटी में कमी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : विपक्ष का बजट पर सवाल : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना : 1 करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें बजट में मध्यम वर्ग के लिए क्या खास...

विपक्ष ने भी बजट पर उठाए सवाल
किसान नेता राकेश टिकैत के साथ विपक्ष के बड़े नेताओं ने भी बजट पर सवाल उठाए हैं। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने तो बजट को कुर्सी बचाओं बजट ही घोषित कर दिया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बजट को सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र पर मेहरबान बताया तो मायावती ने मायूस करने वाला बजट बताया है। 

ये भी पढ़ें : विपक्ष का बजट पर सवाल : अखिलेश बोले- सरकार बचाने को बिहार और आंध्र पर मेहरबानी, मायावती ने बताया मायूस करने वाला...

Also Read

साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

16 Sep 2024 11:00 PM

रायबरेली Raebareli News : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

सोमवार देर शाम रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरु तेग बहादुर मार्केट (सुपर मार्केट) में एक साइकिल की दुकान में अज्ञात कारण से भयंकर... और पढ़ें