राकेश टिकैत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे किसानों को कुछ फायदा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह बजट मुख्य रूप से जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को लाभान्वित करेगा...
राकेश टिकैत ने बजट को जमीनी हकीकत से दूर बताया : कहा- किसानों के लिए सिर्फ कागजी वादा
Jul 24, 2024 00:41
Jul 24, 2024 00:41
किसानों के लिए सिर्फ कागजी वादा : टिकैत#WATCH | Post Budget 2024, Farmer leader Rakesh Tikait says "They (Centre) might find this budget good on the papers but it is not going to benefit the farmers on the ground. Companies that will teach organic farming to the farmers are going to benefit from this. Govt should pay… pic.twitter.com/9YF5dE7zE8
— ANI (@ANI) July 23, 2024
किसान नेता राकेश टिकैत ने 2024 के केंद्रीय बजट पर गहरी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ कागजों पर अच्छा दिखता है, लेकिन जमीनी हकीकत से दूर है। टिकैत के अनुसार, इस बजट से किसानों को कोई ठोस लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप भी लगाए हैं।
किसानों के लिए कई रखीं मांगें
राकेश टिकैत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसे किसानों को कुछ फायदा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह बजट मुख्य रूप से जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को लाभान्वित करेगा, न कि किसानों को। टिकैत ने सरकार से किसानों के लिए कई मांगें रखीं, जिनमें फसलों के लिए उचित मूल्य, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद, और कृषि उपकरणों पर जीएसटी में कमी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : विपक्ष का बजट पर सवाल : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना : 1 करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें बजट में मध्यम वर्ग के लिए क्या खास...
विपक्ष ने भी बजट पर उठाए सवाल
किसान नेता राकेश टिकैत के साथ विपक्ष के बड़े नेताओं ने भी बजट पर सवाल उठाए हैं। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने तो बजट को कुर्सी बचाओं बजट ही घोषित कर दिया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बजट को सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र पर मेहरबान बताया तो मायावती ने मायूस करने वाला बजट बताया है।
ये भी पढ़ें : विपक्ष का बजट पर सवाल : अखिलेश बोले- सरकार बचाने को बिहार और आंध्र पर मेहरबानी, मायावती ने बताया मायूस करने वाला...
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें