भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र (साई सेंटर) मंगलवार को 'फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव की मुहिम का हिस्सा बना। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत केंद्र की ओर से आयोजित साइकिल यात्रा में छात्र-छात्राओं, कोच, खेल विज्ञान के कर्मचारियों-अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव : लखनऊ में निकली साइकिल यात्रा, ओलंपियन ललित उपाध्याय ने दिया स्वस्थ रहने ने का मंत्र
Dec 17, 2024 20:00
Dec 17, 2024 20:00
ड्राइव का हिस्सा बनना सम्मान की बात
ललित उपाध्याय ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए रोजाना व्यायाम जरूरी है। प्रतिदिन व्यायाम करने से मन और शरीर स्वस्थ रहता है। हर काम की तरह व्यायाम के लिए भी समय निकालना आवश्यक है। आशा है कि मेरी उपस्थिति युवा एथलीटों और नागरिकों को फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगी। ऐसे छोटे-छोटे कदम एक स्वस्थ और मजबूत भारत की ओर ले जा सकते हैं। फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव का हिस्सा बनना मेरे लिए भी सम्मान की बात है।
साइकिलिंग को अपनी दैनिक आदत बनाएं
क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी आत्म प्रकाश ने कहा कि फिट इंडिया साइकिलिंग पहल स्वास्थ्य, फिटनेस को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ऐसे आयोजन न केवल नियमित शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए साइकिलिंग को दैनिक आदत बनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
यहां पर निकाली गई साइकिल यात्रा
लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले एसटीसी (साई प्रशिक्षण केंद्र) जैसे वाराणसी, काशीपुर, बरेली, सैफई और रायबरेली में भी फिट इंडिया साइकलिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्षेत्र के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय और रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज ने भी साई लखनऊ के साथ साझेदारी में कार्यक्रम आयोजित किए। यूपी और उत्तराखंड के 10 स्थानों पर इस अभियान को अगया बढ़ाया गया।
केंद्रीय खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'फिट इंडिया' साइकिलिंग अभियान को हरी झंडी दिखाई। देशभर में 1000 जगहों पर साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई), माई भारत, साई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओईएस), खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसीएस) और जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम जा रहा है।
Also Read
17 Dec 2024 10:59 PM
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 1916 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। और पढ़ें