UP News : टाइगर रिजर्व मामले में मंत्री संजय गंगवार को क्लीन चिट, वन महकमे ने बताई काफिले के प्रवेश की वजह

टाइगर रिजर्व मामले में मंत्री संजय गंगवार को क्लीन चिट, वन महकमे ने बताई काफिले के प्रवेश की वजह
UPT | राज्य मंत्री संजय गंगवार

Dec 26, 2024 10:52

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में मनाही के बाद भी मंत्री के गाड़ियों के काफिले के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जाने पर एतराज जताया था। उन्होंने इस प्रकरण में एक्शन लिए जाने की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर ने राज्य मंत्री पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी।

Dec 26, 2024 10:52

Lucknow News : प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अवैध प्रवेश के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने गंगवार पर नियमों के विरुघ जाकर प्रवेश करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें वन महकमे ने शिकायत को समाप्त कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जंगल के नियमों का उल्लंघन करते हुए काफिले में कई गाड़ियां और पुलिस वाहन नजर आ रहे थे।
 
वन मंत्री ने जांच की कही थी बात
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में मनाही के बाद भी मंत्री के गाड़ियों के काफिले के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जाने पर एतराज जताया था। उन्होंने इस प्रकरण में एक्शन लिए जाने की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर ने राज्य मंत्री पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी। वहीं प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने भी मामले की जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही थी।



पिछले वर्ष चूका पर्यटन स्थल तक निजी वाहन ले जाने की थी इजाजत
वन मुख्यालय को इस संबंध में अब टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वन अधिकारी मनीष सिंह ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसमें कहा गया है कि पिछले वर्ष पर्यटन काल में चूका पर्यटन स्थल तक निजी वाहन ले जाने की व्यवस्था थी। इस पर्यटन वर्ष में पार्किंग व्यवस्था ईडीसी मुस्तफाबाद को सौंपते हुए मुस्तफाबाद में पार्किंग व्यवस्था करके वहां से सफारी वाहनों के माध्यम से टाइगर रिजर्व भ्रमण की व्यवस्था की गई।

गलती से वाहनों ने किया प्रवेश
वन महकमे के अनुसार, ईडीसी मुस्तफाबाद के स्तर पर बदली हुई व्यवस्था का वृहद प्रचार प्रसार नहीं किया गया। इस वजह से दी गई तारीख को लालपुर बैरियर खुला होने के कारण गलती से मंत्री और उनके काफिले की गाड़ियां वन क्षेत्र में प्रवेश कर गईं, जिन्हें तत्काल बाहर कर दिया गया।

वन विभाग ने दुरुस्त किए इंतजाम, कर्मचारी सचेत
विभाग के अनुसार, इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए चूका प्रवेश द्वार और लालपुर पर लोहे के गेट का निर्माण किया जा रहा है, सीसीटीवी कैमरे को ठीक किया जा रहा है और ईडीसी मुस्तफाबाद और क्षेत्रीय कर्मचारियों को भविष्य के लिए सचेत किया गया है।  वहीं अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वे प्रभागीय निदेशक की इस रिपोर्ट का अध्ययन कर इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई करेंगे।

Also Read

ठाकुरगंज में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

13 Jan 2025 10:29 PM

लखनऊ Lucknow News : ठाकुरगंज में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ठाकुरगंज के गुलाल घाट इलाके में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश करण उर्फ कल्लू को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वजीरगंज इलाके में मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया था। और पढ़ें