ऑथर Sanjay Singh

UP News : पूर्व IAS अफसर अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर-नूतन ठाकुर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया दायर

पूर्व IAS अफसर अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर-नूतन ठाकुर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया दायर
UPT | Awanish Awasthi-Amitabh Thakur-Nutan Thakur

Oct 03, 2024 14:49

अवनीश अवस्थी का आरोप है कि पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने सोशल मीडिया पर उन्हें बिना किसी प्रमाण के एक विवादित प्रकरण से जोड़ते हुए बदनाम करने का प्रयास किया।

Oct 03, 2024 14:49

Lucknow News : उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी और वर्तमान में प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ सिविल जज, सीनियर डिवीजन कोर्ट, लखनऊ में दो अलग-अलग मानहानि के मुकदमे दर्ज कराए हैं।

बिना प्रमाण के बदनाम करने का प्रयास
अवनीश अवस्थी का आरोप है कि अमिताभ और नूतन ठाकुर ने सोशल मीडिया पर उन्हें बिना किसी प्रमाण के एक विवादित प्रकरण से जोड़ते हुए बदनाम करने का प्रयास किया। अवस्थी ने अदालत से मांग की है कि इस तरह की खबरों पर तत्काल रोक लगाई जाए और भविष्य में ऐसी कोई भी टिप्पणी करने से इन्हें रोका जाए। इस मामले की पहली सुनवाई में अवनीश अवस्थी ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि अमिताभ और नूतन ठाकुर को उनके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने या टिप्पणी करने से तुरंत रोका जाए।



21 अक्टूबर को मामले की सुनवाई 
हालांकि, सिविल जज सुनील कुमार षष्ठम ने सुप्रीम कोर्ट के सिद्धांत का हवाला देते हुए कहा कि बिना प्रतिवादी को सुने इस प्रकार का आदेश नहीं दिया जा सकता, क्योंकि इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सूचना के अधिकार पर प्रभाव पड़ सकता है। कोर्ट ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 अक्टूबर 2024 की तारीख तय की है।

अमिताभ ठाकुर ने लगाए आरोप
इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने अवनीश अवस्थी पर लगाए गए आरोपों को लेकर उनसे माफी मांगी थी। साथ ही उन्होंने अवनीश अवस्थी को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर की गई अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी। पूरा मामला नैनीताल में एक कोठी से तथाकथित रूप से 50 करोड़ कैश चोरी होने को लेकर था। इस कोठी का संबंध यूपी के एक आईएएस अफसर से बताया जा रहा था। इसी को कर अमिताभ ठाकुर ने अवनीश अवस्थी पर आरोप लगाए थे। बाद में अवनीश अवस्थी के स्वयं सामने आकर आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर को कानूनी नोटिस भेजकर इस प्रकरण में उनका कोई संबंध नहीं होने की बात कही थी।

माफी मांगते हुए पोस्ट की डिलीट
इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि मैंने अवनीश अवस्थी आईएएस (सेवानिृवत्त) के संबंध में सोशल मीडिया के समाचारों के आधार पर जांच की मांग की थी। उन्होंने इन खबरों को पूर्णतया निराधार और असत्य बताया है। अतः मैं पूर्व प्रेषित अपने एक्स पोस्ट को डिलीट कर उन्हें इससे हुई पीड़ा के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमाप्रार्थना करता हूं। वहीं मामले की सच्चाई जानने के लिए अमिताभ ठाकुर ने नैनीताल जाने की भी बात कही। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ विगत 30 सितंबर को भीमताल गए।

उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग
इस दौरान उन्होंने आसपास के लोगों से बात भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगले के केयरटेकर ने बताया कि बंगला रिटायर्ड आईएएस अफसर के समधी का है। नूतन ठाकुर ने बताया कि आसपास के लोगों ने बंगले से रुपयों के चोरी होने और सादी वर्दी में पुलिस के आने की बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच अब और जरूरी हो गई है। इस संबंध में उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के डीजीपी से उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
 

Also Read

दिलजीत दोसांझ के दिल से निकली आवाज, लखनऊ के जायके को बताया नंबर वन, जाम में जूझा शहर

22 Nov 2024 10:14 PM

लखनऊ मुस्कुराइए पंजाबी यूपी आ गए हैं : दिलजीत दोसांझ के दिल से निकली आवाज, लखनऊ के जायके को बताया नंबर वन, जाम में जूझा शहर

दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाहर वाले गायक आकर कुछ भी गाकर चले जाते हैं, उनसे कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन, अपने गायक पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं। और पढ़ें