कांग्रेस पार्टी यूपी में होने वाले उप चुनाव से पहले तेज़ी से अपना कुनबा बढ़ाने में जुट गई है। शुक्रवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय पर ज्वाइनिंग कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इलाहाबाद विश्विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता समेत कई लोगों को पार्टी में शामिल कराया।
Lucknow News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का हाथ
Oct 04, 2024 16:22
Oct 04, 2024 16:22
कांग्रेस का तेजी से बढ़ता कुनबा
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनके गले में तिरंगा पट्टिका पहनाते हुए उन्हें कांग्रेस सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/45Xe2gN61aw?si=BpODo7fXw9dCkB9L" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>
इंडिया गठबंधन को जीत दिलाएगी जनता
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए अजय राय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश के आमजनमानस के दुख दर्द को समझा और भविष्य उसे दूर करने का आशवासन भी दिया। उनके इस सार्थक प्रयास का ही नतीजा है कि आए दिन प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा समाज में प्रतिष्ठित अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सकों द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जा रही है। अजय राय ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में इस प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन को जीत दिलाएगी और भाजपा की तानाशाह योगी सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।
Also Read
22 Nov 2024 06:54 PM
महाकुंभ की भव्यता और सांस्कृतिक महत्व को देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। कैबिनेट के अनुसार, ये रोड शो देश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे। और पढ़ें