किर्गिस्तान के अलमाटी पहुंचने पर पवन को पता चला कि वहां न तो नौकरी का कोई प्रबंध था और न ही रहने की कोई व्यवस्था। ठगी का एहसास होने पर पवन ने आरोपियों से संपर्क किया। आरोपियों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने विरोध किया तो उसकी हत्या करवा दी जाएगी और भारत लौटने नहीं दिया जाएगा। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
लखनऊ में नौकरी के नाम पर ठगी : युवक को किर्गिस्तान भेजकर हड़पी लाखों की रकम, एफआईआर दर्ज
Nov 09, 2024 19:21
Nov 09, 2024 19:21
सोशल मीडिया पर संपर्क से शुरू हुई कहानी
इंदिरानगर थाना क्षेत्र के तकरोही निवासी पवन कुमार वर्मा नौकरी की तलाश में था। इसी दौरान उसे सोशल मीडिया के जरिए सुशांत गोल्फ सिटी के सरसवां स्थित अलकसवा ट्रेवल एंड टूर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की जानकारी मिली। कंपनी ने विदेश में नौकरी दिलाने का दावा किया था, जिससे प्रभावित होकर पवन ने उनसे संपर्क किया।
एजेंसी का झांसा और पैसा वसूलने का तरीका
कंपनी से संपर्क करने पर आयशा नाम की महिला ने पवन को अपने कार्यालय आने को कहा। वहां पर आयशा और अन्य कर्मचारियों ने पवन को किर्गिस्तान में पैकिंग हेल्पर की नौकरी दिलाने की पेशकश की। इसके बदले में उन्होंने 1.80 लाख रुपये की मांग की। रकम की अदायगी के बाद एजेंसी ने पवन को वीजा सौंप दिया और किर्गिस्तान भेज दिया।
विदेश पहुंचने पर सामने आई सच्चाई
किर्गिस्तान के अलमाटी पहुंचने पर पवन को पता चला कि वहां न तो नौकरी का कोई प्रबंध था और न ही रहने की कोई व्यवस्था। ठगी का एहसास होने पर पवन ने आरोपियों से संपर्क किया। आरोपियों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने विरोध किया तो उसकी हत्या करवा दी जाएगी और भारत लौटने नहीं दिया जाएगा। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
ठेकेदार दंपती पर 16 लाख की ठगी का आरोप
लखनऊ में ही एक और मामले में वृंदावन कॉलोनी निवासी कृष्ण बिहारी राय ने ठेकेदार दंपती सुरेंद्र सिन्हा और उनकी पत्नी पर 16 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। यह मामला पीजीआई थाने में दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में कृष्ण बिहारी राय ने अपनी जमीन पर दो मंजिला मकान बनाने का ठेका सुरेंद्र सिन्हा और उनकी पत्नी को दिया था। इसके लिए उन्होंने दोनों के खाते में 16 लाख रुपये ट्रांसफर किए। लेकिन, काम शुरू नहीं हुआ और विरोध करने पर सुरेंद्र, उनकी पत्नी और साले ने उन्हें धमकाया। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Also Read
14 Nov 2024 02:01 AM
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। राजधानी के कृष्णानगर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) में... और पढ़ें