समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। गाजियाबाद में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराने के लिए पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
Lucknow News : गाजियाबाद में एससी छात्रावास का होगा कायाकल्प, धनराशि जारी
Sep 04, 2024 18:45
Sep 04, 2024 18:45
छात्रावासों की सुविधा और बेहतर की जाएगी
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और गाजियाबाद के प्रभारी असीम अरुण ने बुधार को बताया कि जारी धनराशि से छात्रावासों की सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाएगा, ताकि छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों तक तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा का लाभ पहुंच सके।
मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण का होगा काम
उन्होंने कहा कि इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराने के लिए पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
Also Read
15 Sep 2024 09:08 PM
राजधानी के इटौंजा में रविवार को डंपर ने घर के बाहर खेल रहे आकाश मौर्य (17) को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हंगाम कर डंपर पर पथराव किया। और पढ़ें