Medical Job Vacancies : होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 20 जून से

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 20 जून से
UPT | Homeopathic Pharmacist Recruitment

Jun 16, 2024 02:07

यूपीएसएसएससी ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 19 जुलाई 2024 तक चलेगी।

Jun 16, 2024 02:07

Short Highlights
  • पीईटी-2023 पास उम्मीदवार ही कर सकेंगे आवेदन 
  • 26 जुलाई तक किया जा सकेगा संशोधन
 Lucknow News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 19 जुलाई तक चलेगी। लोकसभा चुनाव के बाद आयोग की ओर से जारी यह पहला विज्ञापन है। किसी भी तरह का संशोधन 26 जुलाई तक किया जा सकेगा।

सभी वर्गों के लिए समान आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया के तहत, होम्योपैथी निदेशालय के अधीन होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 25 रुपये निर्धारित किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों से अलग से शुल्क लिया जाएगा।

ओबीसी के सबसे ज्यादा 107 पद
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के 161, अनुसूचित जाति के 83, अनुसूचित जनजाति के 7, अन्य पिछड़ा वर्ग के 107 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 39 पद हैं। भर्ती के लिए उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा गणित या जीव विज्ञान या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा, मान्यता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा या तीन महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया होना चाहिए और होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना चाहिए।

40 वर्ष अधिकतम आयु
उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा नियमावली 1991 (प्रथम संशोधन-2015) के अनुसार, प्रादेशिक सेना में दो साल की न्यूनतम सेवा या राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है। 

Also Read

डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

5 Oct 2024 10:34 PM

लखनऊ यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक महीने तक रद्द : डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

यूपी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों के अवकाश पर एक महीने तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश की डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया है। और पढ़ें