Lucknow News : हरी मटर के भाव नहीं हो रहे कम, 10 जनवरी तक दाम घटने की उम्मीद

हरी मटर के भाव नहीं हो रहे कम, 10 जनवरी तक दाम घटने की उम्मीद
UPT | स्कूल जा रहे छात्र को डंपर ने कुचला।

Dec 26, 2024 19:43

शादियों का सीजन खत्म हो चुका है, फिर हरी सब्जियों के दाम कम नहीं हो रहे हैं। खासकर इस मौसम में आने वाली मटर के दाम 80 से 100 रुपये किलो है।

Dec 26, 2024 19:43

Lucknow News : शादियों का सीजन खत्म हो चुका है, फिर हरी सब्जियों के दाम कम नहीं हो रहे हैं। खासकर इस मौसम में आने वाली मटर के दाम 80 से 100 रुपये किलो है। जनवरी तक अगर दाम कम भी हुए तो इस बार फुटकर में 30 से 40 रुपये किलो के बीच ही रहेगी।

कई राज्यों में फसल को नुकसान
भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राइनी ने बताया कि जिस तरह मंडी में हरी मटर की आवक हो रही है, उससे तो यही लग रहा है कि मटर के दामों में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। दस जनवरी तक मटर के रेट में गिरावट आने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश, पंजाब और जबलपुर से हरी मटर मंडी में आती है। एमपी और पंजाब में मटर की खेती को काफी नुकसान हुआ है। जो मटर आ रही है वह जबलपुर की है। मांग के हिसाब से आवक कम होने की वजह से दाम चढ़े हुए है।

100 रुपये किलो​ बिक रहा मटर
राइनी ने बताया कि मंडी अभी मटर 45 से 50 रुपये किलो है। जबकि फुटकर 80 से 100 रुपये किलो है। उन्होंने बताया कि जो आलू यहां 13 से 15 रुपये किलो वह फुटकर में 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज मंडी में 10 से 20 रुपये किलो, अदरक 50 रुपये, टमाटर 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। राइनी बताया कि सब्जियों के दाम तभी ऊपर आते हैं, जब मांग के विपरीत मंडी में आवक कम होती है।

Also Read

चारबाग, गणेशगंज और नाका सहित इन इलाकों में रविवार को गुल रहेगी बिजली

28 Dec 2024 10:24 PM

लखनऊ Lucknow News : चारबाग, गणेशगंज और नाका सहित इन इलाकों में रविवार को गुल रहेगी बिजली

राजधानी में रविवार को चारबाग, लाटूश रोड नाका और गणेशगंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। जीटीआई उपकेंद्र से जुड़े बड़े हिस्से में रविवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। और पढ़ें