Hardoi News : हरदोई में बड़े मंगल पर बजरंगबली के मंदिरों में दिख रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रसिद्ध खेतुई मंदिर में सुबह से ही लग गई लंबी-लंबी कतारें

हरदोई में बड़े मंगल पर बजरंगबली के मंदिरों में दिख रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रसिद्ध खेतुई मंदिर में सुबह से ही लग गई लंबी-लंबी कतारें
UPT | मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़।

May 28, 2024 22:06

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़े मंगल को देखते हुए बजरंगबली के श्रद्धालु सुबह सवेरे से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं सुबह से ही बालाजी के मंदिरों के बाहर लंबी कतारे देखी जा रही…

May 28, 2024 22:06

Short Highlights
  • सुबह से ही हनुमान जी के दर्शन करने के लिए लग गई लंबी लाइनें 
  • हरदोई के प्रसिद्ध खेतुई बालाजी मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु 
  • महंत नागेंद्र दास ने बजरंगबली की विधि विधान से की पूजा अर्चना 
  • हरदोई के बालाजी मंदिर का पौराणिक आध्यात्मिक प्राचीन ऐतिहासिक महात्म
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़े मंगल को देखते हुए बजरंगबली के श्रद्धालु सुबह सवेरे से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं सुबह से ही बालाजी के मंदिरों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाला मंगलवार बहुत ही महत्व रखता है। ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा हो रही है। दरअसल, ज्येष्ठ माह के मंगल को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
 
बालाजी के भक्तों के लिए बड़े मंगल का महत्व
ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के साथ बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि जब कुंती पुत्र भीम को अपनी शक्ति और ताकत का अभिमान हो गया था तब बजरंगबली ने बूढ़े वानर के रूप में भीम को सबक सिखाया था। मान्यातओं के अनुसार वह दिन ज्येष्ठ मास का मंगलवार था इसलिए इस दिन को बुढ़वा मंगल कहा जाने लगा। बड़ा मंगल के दिन रामभक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से सभी तरह के भय और बाधा दूर हो जाते हैं। साथ ही संकटमोचन भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।
 
बालाजी मंदिर के महंत ने दी विशेष जानकारी 
हरदोई के खेतुई स्थित बालाजी मंदिर के महंत नागेंद्र दास ने बताया कि यहां पर आज बड़े मंगल के कारण सुबह से ही पचासों हजार की भीड़ चल रही है l बालाजी के भक्तजन प्रसाद चढ़ाकर मनोकामनाएं मांग रहे हैं। लाखों की संख्या में भीड़ आने की संभावना है। मेरी तरफ से गर्मी को देखते हुए टेंट लगवाया गया है और लाइन में मैट डलवाई गई है। छाया के साथ भोजन भंडारे पानी की व्यवस्था की गई है शाम तक यहां पर कई लाख लोगों के आने की संभावना है इसलिए मंदिर की तरफ से श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। मंदिर के महंत ने कहा कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है। यहां पर भारत समेत विदेशों तक से लोग आते हैं। इस मंदिर का आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व है, बालाजी सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
 
शनि ग्रह के प्रकोप से बचते हैं बालाजी
महंत नागेंद्र दास ने बताया कि बालाजी की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से वह शनि के प्रकोप से बचते हैं और मनवांछित फल को देने वाले हैं। साढे़साती जैसे विघ्नकारी ग्रह से बालाजी रक्षा करते हैं यह दरबार सिद्धबली बालाजी महाराज का है।
 
अर्जी वाले बजरंगबली के नाम से जाने जाते हैं बाला जी 
लेखक आशीष मिश्रा ने बताया कि यह मंदिर अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता है। इन्हें अर्जी वाले बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है यहां आने वाले लोग दीवारों पर मन्नत लिखकर बालाजी से मनोकामनाएं मांगते हैं और वह पूरी भी होती हैं दीवारों पर पुत्र रत्न की प्राप्ति, नौकरी देने के लिए मनोकामना, शत्रु नाश, शादी करवा दो जैसी, तमाम मनोकामनाएं बालाजी दीवारों पर लिखी हुई है। मन्नत पूरी होने पर लोग बालाजी को लड्डू का भोग लगाते हैं।

Also Read

महाविकास अघाड़ी से 12 सीटों की उम्मीद, अबू आजमी ने उठाई आवाज

18 Oct 2024 01:51 PM

लखनऊ महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सपा की बड़ी मांग : महाविकास अघाड़ी से 12 सीटों की उम्मीद, अबू आजमी ने उठाई आवाज

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत जारी है... और पढ़ें