नोएडा किसान आंदोलन : बोले नरेश टिकैत- 22 दिसंबर तक प्रशासन ने नहीं उठाए सकारात्मक कदम, तो हमें भी लेने होंगे कठोर निर्णय

बोले नरेश टिकैत- 22 दिसंबर तक प्रशासन ने नहीं उठाए सकारात्मक कदम, तो हमें भी लेने होंगे कठोर निर्णय
UPT | नरेश टिकैत

Dec 20, 2024 00:43

नोएडा के किसानों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान जेल भेजे गए किसान नेताओं की रिहाई को लेकर

Dec 20, 2024 00:43

Greater Noida News : नोएडा के किसानों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान जेल भेजे गए किसान नेताओं की रिहाई को लेकर बीतें रविवार को लगभग 300 किसान संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सिसौली मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत को गौतमबुद्धनगर के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था। इस मामले में अब नरेश टिकैत ने कहा है कि यदि प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाते है तो हमें भी कठोर निर्णय लेने होंगे। 

22 दिसंबर तक का दिया है समय
बैठक में किसान नेताओं ने आंदोलन के बाद की स्थिति पर चिंता जताई थी। किसान नेताओं ने 23 दिसंबर को आंदोलन के मुद्दे पर बड़ा ऐलान करने की बात कही। जिससे सरकार और प्रशासन के बीच दबाव बढ़ सकता है। इस दौरान बैठक में नरेश टिकैत ने नोएडा के किसानों को आश्वासन दिया था और कहा था कि प्रशासन के पास 22 दिसंबर तक का समय है। अगर इस समय सीमा के भीतर जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता, तो 23 दिसंबर को सिसौली में होने वाली महापंचायत में एक बड़ा निर्णय लिया जाएगा। 

नोएडा के किसान लंबे समय से कर रहे संघर्ष
टिकैत ने यह भी कहा था कि किसानों के मुद्दों पर शीघ्र वार्ता होनी चाहिए। इस समयावधि के बाद प्रशासन को आंदोलन के परिणामों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। नोएडा के किसानों को भूमि अधिग्रहण और अन्य संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। नवंबर माह में किसानों ने इन मुद्दों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव शुरू किया था। जिसे बाद में दिल्ली कूच करके और भी सक्रिय किया गया। आंदोलन के दौरान 136 किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से कई किसान अब भी जेल में हैं। 

किसानों को रिहा नहीं किया तो लिया जाएगा कठोर निर्णय 
इस मामले को लेकर भाकियू के राष्टीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के अनुसार अगर 22 दिसंबर तक नोएडा प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाता और गिरफ्तार किसानों को रिहा नहीं किया जाता तो, कठोर निर्णय लिया जाएगा। हम भी पीछे नहीं हटेंगे। हम भी किसानों के साथ आगे चलेंगे। भाकियू संगठन से नोएडा के किसानों ने उम्मीद जताई है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि उनके साथ रहें। एक लड़ाई लड़नी पड़ेगी। 

Also Read

2000 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार, जानिए क्या बोले अवनीश अवस्थी

20 Dec 2024 01:50 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट बनाएगी डेवलपमेंट सेंटर : 2000 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार, जानिए क्या बोले अवनीश अवस्थी

वैश्विक तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट उत्तर प्रदेश के आईटी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए नोएडा में अपना नया डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने... और पढ़ें