हरदोई जिले में स्थित खानूपुर गांव में एक जमीनी विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया, जब दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया...
जमीन के लिए खूनी संघर्ष : हरदोई के खानूपुर में दो पक्षों में भिड़ंत, कई लोग घायल, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
Nov 01, 2024 16:33
Nov 01, 2024 16:33
- मारपीट के दौरान लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला किया गया
- खानूपुर गांव में अचानक हुए हमले में महिला-पुरुष घायल हुए
- मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
पाली थाना क्षेत्र के खानूपुर गांव निवासी छोटेलाल पुत्र छविनाथ ने थाने में तहरीर देकर जमीनी विवाद में अपने छोटे भाई नन्हें बाबू, उसकी पत्नी सत्यवती और उसके पुत्र विनोद पर मारपीट करने का आरोप लगाया, वहीं दूसरे पक्ष से भी छोटेलाल व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी गई।
पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके घायलों को मेडिकल परीक्षण को भेजा गया, मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
Also Read
8 Jan 2025 08:14 AM
रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें