सीएचसी में दवा लेने आए युवक के साथ मारपीट : सीसीटीवी में कैद हुई घटना, वीडियो हुआ वायरल

सीसीटीवी में कैद हुई घटना,  वीडियो हुआ वायरल
UPT | मारपीट का दृश्य

Oct 15, 2024 11:07

हरदोई में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। बताया गया कि युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने आया था, इस दौरान कुछ लोगों ने बिना किसी कारण के उसकी पिटाई कर दी।

Oct 15, 2024 11:07

Short Highlights
  • बिलग्राम सीएचसी में दवा लेने आए युवक से की गई मारपीट 
  • पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर शुरू की कार्रवाई 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। बताया गया कि युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने आया था, इस दौरान कुछ लोगों ने बिना किसी कारण के उसकी पिटाई कर दी। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है और वायरल हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीएचसी पर दवा लेने आए युवक से मारपीट 
बताया जा रहा है कि एक युवक सीएचसी बिलग्राम पर दवा लेने आया था। तभी कुछ लोगों ने बिना किसी कारण के उसकी पिटाई शुरू कर दी। सीएचसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट का वीडियो कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पता चला है कि जिस व्यक्ति की पिटाई की गई है, वह दुर्गागंज निवासी रजनीश शुक्ला है। वह सीएचसी पर दवा लेने आया था, वहीं बताया जा रहा है कि एक गांव में मारपीट के बाद दो महिलाएं मेडिकल परीक्षण कराने आई थीं।


पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर शुरू की कार्रवाई 
बताया जाता है कि आरोपियों को शक था कि रजनीश शुक्ला नाम का व्यक्ति महिलाओं की मदद करता है। इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने रजनीश शुक्ला की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। वीडियो के जरिए पिटाई करने वालों की पहचान कर ली गई है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Also Read

बोले- संकट में होती है व्यक्ति-संस्थान की पहचान

21 Dec 2024 04:32 PM

लखनऊ केजीएमयू 120वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए सीएम योगी : बोले- संकट में होती है व्यक्ति-संस्थान की पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केजीएमयू के 120वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम ने समारोह में उपस्थिति चिकित्सकाें और मेधावी छात्रों से कहा कि संकट के समय में ही किसी भी व्यक्ति या संस्थान की असली पहचान होती है। और पढ़ें