हरदोई जिले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। थोक किराना दुकान और खाद कंपनी पर छापेमारी से कस्बे में हड़कंप की स्थिति बन गई है। यह छापामारी करीब आधा दर्जन अफसरों ने की। सुबह-सुबह हुई इस छापेमारी...
हरदोई में छापेमारी से हड़कंप : थोक किराना दुकान और खाद कंपनी पर पड़ी रेड, केंद्रीय एजेंसियां कर रही जांच
Dec 12, 2024 12:43
Dec 12, 2024 12:43
- आधा दर्जन अधिकारियों की छापामारी से मचा हड़कंप
- संडीला के इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही है छापामारी
किराने की दुकान में हो रही छापामारी
हरदोई जिले के संडीला इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह-सुबह केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही छापामारी से कस्बे में हड़कंप की स्थिति है। इस छापेमारी में औद्योगिक क्षेत्र में स्थित खाद कंपनी पर छापामारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर संडीला कस्बे के अंदर एक पुरानी थोक किराना दुकान पर छापामारी चल रही है। कंपनी खाद का कारोबार करती है और किराना दुकान काफी पुरानी और बड़ी बताई जा रही है। लोगों के मुताबिक यह छापामारी इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम द्वारा की जा रही है।
दरवाजा बंद करके चल रही छापामारी
हरदोई के संडीला में अचानक सुबह सवेरे गाड़ियों से पहुंचे केंद्रीय जांच एजेंसी के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने छापामारी की है। इंडस्ट्रियल एरिया में एक खाद की इंडस्ट्री और कस्बे में एक पुरानी किराने की दुकान में यह छापामारी जारी है। सुबह पहुंची टीम ने बड़ी मुश्किल से दोनों जगह के गेट खुलवाकर अंदर घुसने में सफलता पाई है।बह से ही अंदर से दोनों जगह के गेट बंद हैं। यह पता चला है कि पूछताछ के साथ ही अभिलेख की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ छापामारी की खबर फैलने के बाद में कस्बे के व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति है।
Also Read
12 Dec 2024 04:28 PM
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव का आपत्तिजनक बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में रिहाई मंच ने जस्टिस शेखर यादव के बयान की निंदा करते हुए उन्हें न्यायालय से बाहर करने की मांग उठा दी है। और पढ़ें