हरदोई में जिला अधिकारी ने काटी धान की फसल : चावल की गुणवत्ता परखी, भदैचा गांव में किसानों से की वार्ता

चावल की गुणवत्ता परखी, भदैचा गांव में किसानों से की वार्ता
UPT | जिलाधिकारी ने की धान की क्रॉप कटिंग

Oct 30, 2024 11:56

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उत्पादन के आकलन के लिए शासन की ओर से कराई जानी वाली क्राॅप कटिंग में डीएम एमपी सिंह ने भदैचा गांव में स्वयं फसल की कटिंग की है और धान की बाली से चावल की गुणवत्ता को भी परखा हैं। जिलाधिकारी को फसल काटता देखकर किसान आश्चर्यचकित हुए.....

Oct 30, 2024 11:56

Short Highlights
  • डीएम की मौजूदगी में 10 मी समबाहु त्रिभुज में काटी गई धान की फसल
  • कृषि विभाग ने धान की फसल के उत्पादन का किया आकलन 
  • डीएम को धान की कटिंग करते देखा किसान हुए आश्चर्यचकित

 

Hardoi News : हरदोई जिले में उत्पादन का आकलन करने के लिए सरकार द्वारा कराई गई क्रॉप कटिंग में डीएम एमपी सिंह ने भदैचा गांव में खुद फसल काटी और धान की बाली से चावल की गुणवत्ता भी परखी। जिलाधिकारी को फसल काटते देख किसान हैरान रह गए।

जिलाधिकारी ने किया क्रॉप कटिंग का निरीक्षण
हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया में सदर तहसील के भदैचा गांव में राजस्व टीम की ओर से कराई जा रही क्रॉप कटिंग को देखा। क्रॉप कटिंग के चयनित खेत में 10 मीटर के संबाहु त्रिभुज में फसल को चिह्नित कर कटाई की गई। जिलाधिकारी ने चिह्नित स्थान पर स्वयं भी अपने हाथों से कुछ धान की कटाई की है।


जिला अधिकारी ने किसान व बटाईदार से की वार्ता 
किसान मुलायम व बटाईदार हरिश्चंद्र और अन्य श्रमिकों व किसानों से वार्ता की। धान की खेती के संबंध में किसानों के अनुभव को जाना। चिह्नित क्षेत्र की कटाई के बाद 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की उपज का आकलन किया। सदर तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला, अपर सांख्यिकी अधिकारी अभय वर्मा सहित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।

Also Read

दानिश अंसारी बोले- सपा ने किया मुसलमानों को गुमराह, इन मंत्रियों ने भी साधा निशाना

23 Nov 2024 03:08 PM

लखनऊ यूपी उपचुनाव के नतीजों से भाजपा गदगद : दानिश अंसारी बोले- सपा ने किया मुसलमानों को गुमराह, इन मंत्रियों ने भी साधा निशाना

प्रदेश में उपचुनाव की मतगणना के बीच यूपी के मंत्रियों ने भाजपा की बड़ी जीत का दावा करने के साथ ही सपा पर निशाना साधा है।  और पढ़ें