उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उत्पादन के आकलन के लिए शासन की ओर से कराई जानी वाली क्राॅप कटिंग में डीएम एमपी सिंह ने भदैचा गांव में स्वयं फसल की कटिंग की है और धान की बाली से चावल की गुणवत्ता को भी परखा हैं। जिलाधिकारी को फसल काटता देखकर किसान आश्चर्यचकित हुए.....
हरदोई में जिला अधिकारी ने काटी धान की फसल : चावल की गुणवत्ता परखी, भदैचा गांव में किसानों से की वार्ता
Oct 30, 2024 11:56
Oct 30, 2024 11:56
- डीएम की मौजूदगी में 10 मी समबाहु त्रिभुज में काटी गई धान की फसल
- कृषि विभाग ने धान की फसल के उत्पादन का किया आकलन
- डीएम को धान की कटिंग करते देखा किसान हुए आश्चर्यचकित
जिलाधिकारी ने किया क्रॉप कटिंग का निरीक्षण
हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया में सदर तहसील के भदैचा गांव में राजस्व टीम की ओर से कराई जा रही क्रॉप कटिंग को देखा। क्रॉप कटिंग के चयनित खेत में 10 मीटर के संबाहु त्रिभुज में फसल को चिह्नित कर कटाई की गई। जिलाधिकारी ने चिह्नित स्थान पर स्वयं भी अपने हाथों से कुछ धान की कटाई की है।
जिला अधिकारी ने किसान व बटाईदार से की वार्ता
किसान मुलायम व बटाईदार हरिश्चंद्र और अन्य श्रमिकों व किसानों से वार्ता की। धान की खेती के संबंध में किसानों के अनुभव को जाना। चिह्नित क्षेत्र की कटाई के बाद 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की उपज का आकलन किया। सदर तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला, अपर सांख्यिकी अधिकारी अभय वर्मा सहित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।
Also Read
30 Oct 2024 04:16 PM
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बुधवार को जब मिठाई लेकर कलेक्ट्रेट में कार्मिकों के बीच पहुंची और हैप्पी दिवाली कहकर कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ... और पढ़ें