हरदोई डीएम ने देखा वंदना योजना के कार्यों का 3D मॉडल : पाथवे और हरियाली पर विशेष जोर, 5 मीटर पर लगेंगी लाइटें

पाथवे और हरियाली पर विशेष जोर, 5 मीटर पर लगेंगी लाइटें
UPT | 3D मॉडल देखते जिला अधिकारी व अन्य

Jan 17, 2025 15:07

हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वंदन योजना के तहत शहीद उद्यान में प्रस्तावित कार्यों का 3D मॉडल देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए...

Jan 17, 2025 15:07

Hardoi News : हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वंदन योजना के तहत शहीद उद्यान में प्रस्तावित कार्यों का 3D मॉडल देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। तालाब में जल निकासी और भराव की उचित व्यवस्था हो, साथ ही परिसर को आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जाए। उन्होंने बोटिंग की सुविधा, पाथवे और हरियाली बढ़ाने पर भी जोर दिया।  

परिसर को आकर्षक बनाने पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब किनारे पाथवे बनाए जाएं, जिनके किनारे हर 5 मीटर पर लाइट लगाई जाए। तालाब में दो स्थानों पर सीढ़ियां बनवाने और बच्चों के लिए झूलों की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने परिसर में एक आधुनिक कैफे हाउस बनाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि योजना को क्षेत्र के लोगों के लिए एक आकर्षक केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।  



शहीद स्तंभ को दुरुस्त करने के निर्देश  
जिलाधिकारी ने शहीद स्तंभ की मरम्मत और उसके आसपास की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि शहीद स्तंभ को सम्मानजनक और सुव्यवस्थित बनाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने पर जोर दिया। सभी विकास कार्यों को उच्च मानकों के साथ पूरा करने की हिदायत दी गई।  

अधिकारियों और नगर पालिका के साथ चर्चा
इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान, वंदन योजना के आगामी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने आगणन तैयार कर जल्द कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। सभी ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन और क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Also Read

नकल करते पकड़े जाने पर जुर्माना-सजा नहीं, कॉपियों के हर पेज पर सीरियल नंबर

18 Jan 2025 09:42 AM

लखनऊ UP Board Exam 2025 : नकल करते पकड़े जाने पर जुर्माना-सजा नहीं, कॉपियों के हर पेज पर सीरियल नंबर

परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। हालांकि, किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते पाए जाने पर आर्थिक जुर्माना या सजा नहीं दी जाएगी। उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। और पढ़ें