Hardoi News : जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, जल्द बनाएं कोटे की रिक्त दुकानों का प्रस्ताव

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, जल्द बनाएं कोटे की रिक्त दुकानों का प्रस्ताव
UPT | जिलाधिकारी ने की बैठक

Nov 22, 2024 17:29

हरदोई जिले में राशन की दुकानों की रिक्तियों को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Nov 22, 2024 17:29

Short Highlights
  • जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जारी किए दिशा निर्देश
  • मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि रिक्त दुकानों का कराया जाए प्रस्ताव 
Hardoi News : जिलाधिकारी ने शुक्रवार को खाली पड़ी कोटे की दुकानों के प्रस्ताव को लेकर आपूर्ति विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने रिक्त दुकानों के प्रस्ताव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सक्षम अफसरों के साथ बैठक कर खाली पड़ी दुकानों को भरने की रणनीति बनाई है।

कोटे की रिक्त दुकानों का प्रस्ताव शीघ्र बनाया जाए
हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि रिक्त दुकानों का प्रस्ताव जल्द बनाया जाए। आरक्षण में नियमों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने दिसंबर के अंत तक कोटा प्रस्ताव न होने पर संबंधित एसडीएम, पूर्ति निरीक्षक और एआरओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में नियमों का पालन किया जाए। प्रस्ताव तिथि से पूर्व आवश्यकतानुसार गांव में मुनादी कराई जाए।


बैठक के दौरान ये लोग मौजूद रहे
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार व समस्त पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : हरदोई में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश : यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाए कदम, कोहरे के कारण अलर्ट मोड पर प्रशासन
 ये भी पढ़ें : हरदोई में सर्दी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी : एडीएम ने दी अहम सलाह- जानें क्या करें और क्या न करें

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें