Hardoi News :  डीएम ने मध्यान्ह भोजन न बनने पर कसे कॉलेज प्रशासन के पेंच, प्रधानाचार्य को लगाई कड़ी फटकार

डीएम ने मध्यान्ह भोजन न बनने पर कसे कॉलेज प्रशासन के पेंच, प्रधानाचार्य को लगाई कड़ी फटकार
UPT | प्रधानाचार्य को फटकार लगाते जिला अधिकारी।

Dec 24, 2024 01:02

उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों में मिड डे मील व उसकी गुणवत्ता पर ध्यान दे रही है। हरदोई के जिलाधिकारी द्वारा भी जनपद स्तर पर बैठक कर इसकी समीक्षा हो रही है...

Dec 24, 2024 01:02

Short Highlights

 

 

Hardoi News : उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों में मिड डे मील व उसकी गुणवत्ता पर ध्यान दे रही है। हरदोई के जिलाधिकारी द्वारा भी जनपद स्तर पर बैठक कर इसकी समीक्षा हो रही है। ऐसे में एक प्रकरण जिलाधिकारी के संज्ञान में विभिन्न माध्यमों से आया कि कछौना के जनता इंटर कॉलेज में मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है।

 
 
मध्यान भोजन न बनने पर जिलाधिकारी हुए गंभीर 
उन्होंने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य व कॉलेज में मध्यान्ह भोजन के प्रभारी को कार्यालय में तलब किया। प्रधानाचार्य व मध्यान्ह भोजन के प्रभारी के विचार जाने। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कॉलेज में समन्वय बनाकर मध्यान्ह भोजन सुनिश्चित किया जाये। विद्यालय में समन्वय की कमी को लेकर उन्होंने प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगायी। 
 
जिला विद्यालय निरीक्षक को किया निर्देशित 
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि मध्यान्ह भोजन न बनने पर रिपोर्ट शासन को भेजी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ की तैयारियों का युद्धस्तर पर संचालन : सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, कहा-सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करें
 

Also Read

इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे यूपी और जापान का यामानाशी प्रांत

23 Dec 2024 11:24 PM

लखनऊ जापान से और मजबूत हुए यूपी के रिश्ते : इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे यूपी और जापान का यामानाशी प्रांत

भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। समान सामाजिक-आर्थिक विकास की प्राथमिकताओं के साथ लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष एवं बहुलवादी प्रणालियों के साथ-साथ विश्व स्तरीय सामरिक दृष्टिकोण भी दोनों देशों के समान हैं। और पढ़ें