Hardoi News : सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की दर्दनाक मौत, चार लोग हुए घायल

सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की दर्दनाक मौत, चार लोग हुए घायल
UPT | दुर्घटना स्थल।

Nov 12, 2024 00:50

हरदोई में सोमवार को सड़क हादसे में एक इंजीनियरिंग छात्र की जान चली गई। घटना के दौरान कार की टक्कर से छात्र कार के बोनट पर आ गया....

Nov 12, 2024 00:50

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में सोमवार को सड़क हादसे में एक इंजीनियरिंग छात्र की जान चली गई। घटना के दौरान कार की टक्कर से छात्र कार के बोनट पर आ गया, इसके बाद कार एक ट्रक से जा टकराई, जिससे छात्र दोनों वाहनों के बीच फंस गया और उसकी मौत हो गई। वहीं कार में सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
 
बस का इंतजार कर की चपेट में आया इंजीनियरिंग का छात्र
हरदोई का विवेक जो हरदोई पॉलिटेक्निक में पढ़ता था, सोमवार को शाहजहांपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। विवेक दिलावरपुर, शाहबाद का निवासी था और कॉलेज जाने के लिए हर दिन हरदोई से अप-डाउन करता था। घटना के समय वह मिलन ढाबे के पास बस का इंतजार कर रहा था, तभी ई-रिक्शा के यू-टर्न लेने पर कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार ने विवेक को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : सहारनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : अपहृत ढाई साल की बच्ची को 72 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार
 
दुर्घटना में दंपती सहित दो बच्चे भी घायल
कार में सवार दंपति दिनेश अग्रवाल और पूनम अग्रवाल के साथ उनकी बेटी सौम्या और बेटा सैम भी गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाला 
दुर्घटना के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विवेक के शव को कार और ट्रक के बीच से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है पुलिस पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

Also Read

पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

15 Nov 2024 01:23 AM

रायबरेली रायबरेली में सिपाही की हैरान करने वाली हरकत : पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें