Hardoi News : जिला पंचायत में मनाया गया पर्यावरण दिवस, संरक्षण व संवर्धन का दिया संदेश

जिला पंचायत में मनाया गया पर्यावरण दिवस, संरक्षण व संवर्धन का दिया संदेश
UPT | जिला पंचायत में मनाया गया पर्यावरण दिवस

Jun 05, 2024 22:09

जिले में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जय भोले सेवा समिति द्वारा जिला पंचायत सभागार हरदोई मे पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Jun 05, 2024 22:09

Short Highlights
  •  जिला पंचायत अध्यक्ष ने वट वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का दिया सन्देश
  • जिला पंचायत अध्यक्ष ने मानव कल्याण के लिए पर्यावरण पर की चर्चा
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जय भोले सेवा समिति द्वारा जिला पंचायत सभागार हरदोई मे पर्यावरण योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती एवं क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा पीके वर्मा ने माता सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मानव कल्याण के लिए पर्यावरण पर की चर्चा
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने मानव कल्याण के लिए पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको एक एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण भी करना चाहिए। जिससे भविष्य मे पर्यावरण संतुलन बना रहे और हमारे समाज को स्वच्छ वातावरण मिल सके। इसी क्रम मे अध्यक्ष प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा ने जिला पंचायत परिसर मे वट वृक्ष रोपित कर, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं व पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया। 
 
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अलका गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भोले सेवा समिति वृन्दानंद, राष्ट्रीय सचिव पूजा गुप्ता, समाजसेवी निरमा देवी व विनीता पाण्डेय सहित संस्था पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Also Read

गाजियाबाद और कौशांबी को मिले नए एसीपी-डीएसपी, निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के भी तबादले

21 Dec 2024 07:49 PM

लखनऊ UP Police Transfer : गाजियाबाद और कौशांबी को मिले नए एसीपी-डीएसपी, निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के भी तबादले

गाजियाबाद कमिश्नरेट में प्रशासनिक सुधार के लिए दो नए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की नियुक्ति की गई है। पीलीभीत में सीओ (प्रशिक्षु) के पद पर कार्यरत उपासना पांडेय अब गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात की गई हैं। और पढ़ें