Hardoi News :  फार्मर रजिस्ट्रेशन करने पर ही मिलेगा प्रधानमंत्री सम्मान योजना का लाभ, जानें पूरी डिटेल

फार्मर रजिस्ट्रेशन करने पर ही मिलेगा प्रधानमंत्री सम्मान योजना का लाभ, जानें पूरी डिटेल
UPT | रजिस्ट्रेशन कराते किसान।

Dec 02, 2024 20:57

हरदोई जिले में डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रचर फार एग्रीकल्चर के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा 1572 राजस्व ग्रामों में...

Dec 02, 2024 20:57

Short Highlights
  • फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले कृषकों को मिलेगी PM किसान सम्मान निधि की अगली किस्त।
  • फार्मर रजिस्ट्री का उद्देश्य कृषकों को विभिन्न योजनाओं के लाभ से जोड़ना।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रचर फार एग्रीकल्चर के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा 1572 राजस्व ग्रामों में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों की टीम गठित कर ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन आज से प्रारंभ किया गया है। जिसकी अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है। 
 

 
 कृषकों को विभिन्न योजनाओं के लाभ से जोड़ना 
फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य कृषकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने में कृषकों की पहचान एवं प्रमाणीकरण में सुगमता होगी। कृषकों को कृषि ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज के विक्रय में ऑनलाइन पंजीकरण, खाद एवं बीज, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति एवं अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो पायेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगामी किस्त केवल उन्ही कृषकों को प्राप्त होगी, जिन्होंने अपना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करा लिया हो। 
यहां से कराई जा सकती है फार्मर रजिस्ट्री 
फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु कृषि विभाग, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा शिविर में भूमिधर कृषकों की ईकेवाईसी करते हुए उनकी भूमि का ब्यौरा उनके आधार से लिंक कर एक यूनिक आई०डी० तैयार की जायेगी। कृषक भाई अपने ग्राम में आयोजित कैम्प में अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर एवं सभी खतौनी लेकर जाये, जिससे उनका फार्मर रजिस्ट्री यूनिक आईडी तुरन्त बना दी जायेगी। 
जनपद के राजस्व गांव में लगाया जाएगा शिविर 
जनपद हरदोई में 1572 राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर यह कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। यदि कोई कृषक किसी कारणवश कैम्प में नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति में अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से या स्वयं फार्मर सहायक ऐप के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी बना सकता है।

Also Read

बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

26 Dec 2024 02:58 PM

लखनऊ Year Ender 2024 : बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें