किसान समर्थन में उतरी कांग्रेस : प्रदीप जैन आदित्य पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की अपील, सौंपा ज्ञापन

प्रदीप जैन आदित्य पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की अपील, सौंपा ज्ञापन
UPT | ज्ञापन सौंपते कांग्रेस पदाधिकारी

Jan 04, 2025 18:01

हरदोई जिले में कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और 50 अज्ञात किसानों के खिलाफ झांसी में दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग...

Jan 04, 2025 18:01

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन व किसानों पर दर्ज मुकदमा : वापस ले सरकार, हरदोई कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Hardoi News : हरदोई जिले में कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और 50 अज्ञात किसानों के खिलाफ झांसी में दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा।

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन
निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और ट्रैक्टर चालक राम पाल सिंह पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब झांसी की भोजला मंडी में किसानों को अपनी मूंगफली की बिक्री के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा और फिर भी सरकारी खरीद केंद्र ने खरीदने से इंकार कर दिया। तब किसानों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखने के लिए ट्रालियों के साथ कलेक्ट्रेट का रुख किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मिलने गए थे। वे किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाने के लिए वहां पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने इस पर कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी को किसानों की मूंगफली की खरीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप
आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने बताया कि इसके बाद पुलिस द्वारा तैनात होमगार्ड हरिप्रसाद की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और अन्य किसानों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें आरोप था कि उन्होंने कलेक्ट्रेट में उत्पात मचाया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि यह मुकदमा सरासर गलत है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। जिनमें पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह, निवर्तमान शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रताप सिंह, जिला सचिव मदनपाल वर्मा और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Also Read

यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

8 Jan 2025 08:14 AM

लखनऊ UPSRTC : यूपी में लखनऊ रीजन में सबसे ज्यादा बस हादसे, यहां हुईं सर्वाधिक मौतें, रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें