पति-पत्नी के विवाद के चलते अधेड़ का अपहरण : पुलिस बताकर तीन लोगों जबरन उठा ले गए, जानें पूरा मामला

पुलिस बताकर तीन लोगों जबरन उठा ले गए, जानें पूरा मामला
UPT | symbolic image

Sep 18, 2024 16:25

हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में देर रात तीन लोग एक प्राइवेट वाहन में आए और खुद को 112 पुलिस का कर्मी बताकर 45 वर्षीय रामचंद्र को जबरन उठा ले गए...

Sep 18, 2024 16:25

Short Highlights
  • डायल 112 बताकर अज्ञात लोगों ने अधेड़ को उठाया
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
  • हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र का मामला
Hardoi News : हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में देर रात तीन लोग एक प्राइवेट वाहन में आए और खुद को 112 पुलिस का कर्मी बताकर 45 वर्षीय रामचंद्र को जबरन उठा ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाकियू नेता विष्णु मिश्रा इन लोगों से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं।

अधेड़ को जबरन उठा ले गए युवक
वीडियो में एक नीली टीशर्ट पहने व्यक्ति को यह कहते हुए देखा गया कि वे 112 पुलिस से हैं, लेकिन उनके वाहन की पहचान सरकारी नहीं थी और न ही उन्होंने वर्दी पहन रखी थी। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने खुद को सेना का जवान बताते हुए अपनी पहचान पेश की। घटना की सूचना मिलने पर किसान नेता विष्णु मिश्रा ने 18 ग्रामीणों के साथ अतरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पता चला कि रामचंद्र का साला रामू, अपने दो साथियों के साथ उसे ले गया था।



पुलिस ने का बयान
प्रभारी निरीक्षक रमेश सेंगर के अनुसार, यह घटना पति-पत्नी के विवाद से संबंधित थी। रामचंद्र की पत्नी रानी ने अपने मायके में झगड़े की सूचना दी थी, जिसके बाद उसका भाई रामू उसे अपने साथ ले गया। सुबह रामचंद्र के सकुशल लौटने पर उसके परिवार ने राहत की सांस ली

Also Read

गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

19 Sep 2024 11:22 PM

लखनऊ Lucknow News : गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। और पढ़ें