जिद्दी नाम के युवक की बकरा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की पिटाई।
हरियावां थाना क्षेत्र के हिंगुवापुर गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक के द्वारा बकरा चोरी करने का मामला सामने आया है यहां पर बकरा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने खुद के रुपए चोरी होने के बाद बकरा चोरी किया था ग्रामीणों ने युवक को पड़कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद में पुलिस को फोन करके आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है वहीं बकरा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को पीटने वालों पर भी कार्यवाही की बात पुलिस कह रही है हालांकि पुलिस बकरा चोरी के आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
खुद के रुपए चोरी होने के बाद युवक ने किया बकरा चोरी
हरदोई में एक बकरा चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र के हिंगुवापुर में जिद्दी नाम के युवक को बकरा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पड़कर जमकर पिटाई कर दी है। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर तब तक बिठाकर रखा जब तक पुलिस नहीं आ गई। मौके पर पहुंची हरियावा पुलिस ने बकरा चोरी के आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है युवक ने बताया कि उसके रुपए चोरी हो गए थे। उसी की भरपाई करने के लिए उसने गांव का एक बकरा चोरी किया था इसी के चलते ग्रामीणों ने उसे पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी है। ग्रामीणों ने बकरा चोरी के आरोप में पहले तो जिद्दी को जमकर पीटा और उसके बाद में उसे बंधक बनाकर बिठा लिया और पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को पीटने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
हरदोई में सोशल मीडिया पर ग्रामीणों ने बकरा चोरी के आरोप में जिद्दी नाम के युवक की जमकर पिटाई की है और उसके बाद पुलिस बुलाकर उसे पुलिस को सौंप दिया है। ग्रामीणों ने जब तक पुलिस नहीं आई तब तक युवक को जमकर पीटा है हालांकि मार खाने के बाद में युवक ने बकरा चोरी करने की बात कबूल की है। वही ग्रामीणों ने फैसला ऑन द स्पॉट सुनते हुए चोरी की सजा पिटाई के रूप में जिद्दी नाम के आरोपी को दी है। हालांकि पुलिस अब पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कड़ी कार्यवाही की बात कह रही है।
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र के हिंगुवापुर में बकरा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिटाई कर रहे ग्रामीणों के कब्जे से जिद्दी नाम के युवक को छुड़ाया है। पुलिस पूरे मामले में बकरा चोरी और पिटाई की जांच कर रही है पुलिस पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें