हरदोई में पोस्टेड दरोगा का बीयर बार का वीडियो वायरल : दबिश में गए एसआई ने नोएडा में छलकाया था जाम, विभागीय कार्रवाई की संभावना

दबिश में गए एसआई ने नोएडा में छलकाया था जाम, विभागीय कार्रवाई की संभावना
UPT | जाम छलकाते हुए डांस करता पुलिसकर्मी

Nov 13, 2024 16:05

एक तरफ हरदोई के पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने एक बार फिर पुलिस महकमे की छवि को धूमिल कर दिया है। वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है। आरोप है कि दरोगा पंजाब के फिरोजपुर में दबिश देने गए थे। वापसी के दौरान थकान मिटाने के लिए नोएडा के एक बीयर बार में डांस करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है।

Nov 13, 2024 16:05

Short Highlights
  • दरोगा के नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो की हो रही जांच
  • पुलिस अधिकारी हाथ में बीयर का गिलास लिए अनुचित व्यवहार करते नजर आए
Hardoi News : हरदोई पुलिस विभाग के लिए एक नई चुनौती सामने आई है, जब एक दरोगा का बीयर बार में नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह घटना विभाग की छवि को प्रभावित करने वाली एक गंभीर स्थिति बन गई है।

हाथ में जाम छलकाते हुए वीडियो वायरल
शहर कोतवाली के रेलवे गंज चौकी में तैनात एसआई अनिल कुमार का यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब वे पंजाब के फिरोजपुर में एक आधिकारिक दबिश के लिए गए थे। वापसी यात्रा के दौरान नोएडा में रुकने पर यह घटना घटी। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी हाथ में बीयर का गिलास लिए अनुचित व्यवहार करते हुए नृत्य कर रहे हैं।


यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हरदोई के पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नागरिकों ने विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों का मानना है कि इस प्रकार का व्यवहार एक पुलिस अधिकारी के लिए अनुचित है और इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

वीडियो की हो रही जांच 
पुलिस विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है और यदि यह सत्य पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है और इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।

ये भी पढ़े : 19 साल पुराने हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों को दस साल की सज़ा, 17-17 हजार रुपए अर्थदंड
ये भी पढ़ें : दावा : साइकिल चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा, दो आरोपियों की बुरी तरह पिटाई, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ 

Also Read

माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की राह खुली, इन जनपदों को मिलेगी प्राथमिकता

15 Nov 2024 10:43 AM

लखनऊ UP News : माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की राह खुली, इन जनपदों को मिलेगी प्राथमिकता

आयोग ने शासन को चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची भेजी है। इस संबंध में, माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि वे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी कर उनकी तैनाती सुनिश्चित करें। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र द... और पढ़ें