हरदोई में दिनदहाड़े व्यापारी से लूट : बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मारी, नगदी और जेवरात लूटे

बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मारी, नगदी और जेवरात लूटे
UPT | हरदोई।

Nov 13, 2024 22:15

हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड पर वरुण रस्तोगी के पेट्रोल पंप के पास बुलेट मोटरसाइकिल से हरदोई की ओर जा रहे सराफा एवं कपड़ा कारोबारी....

Nov 13, 2024 22:15

Short Highlights
  • सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर बदमाशों ने की दिनदहाड़े हाईवे पर लूट
  • शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड पर वरुण रस्तोगी के पेट्रोल पंप के पास की घटना
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड पर वरुण रस्तोगी के पेट्रोल पंप के पास बुलेट मोटरसाइकिल से हरदोई की ओर जा रहे सराफा एवं कपड़ा कारोबारी को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और उनके पास से नगदी तथा सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। घटना से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
 

 
व्यापारी को बदमाशों ने गोली मारकर की लूट 
घायल को सीएचसी शाहबाद में 108 एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। मंझिला थाना क्षेत्र के औड़ेरी गांव के रहने वाले रूपेश द्विवेदी 35 वर्ष पुत्र हरी बाबू द्विवेदी की शाहाबाद में डॉक्टर रामनाथ मिश्रा मार्केट में सर्राफा एवं कपड़ा की दुकान है। दोपहर तकरीबन 3:30 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से हरदोई की ओर किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे। पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए उन्होंने रुपेश के साथ छीना झपटी की। रूपेश ने जब अपनी नकदी नहीं दी तो बदमाशों ने रुपेश के कंधे पर गोली मार दी और नगदी तथा गले में पड़ी मोटी चेन छीन कर फरार हो गए। 

ये भी पढ़ें : बस्ती में कार्यशाला का आयोजन :  दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी, अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर किया स्वागत
 
 घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
रूपेश घायल अवस्था में वहीं गिर पड़ा और काफी देर पड़ा रहा। उधर से गुजरे 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर ने जब रूपेश को पड़ा देखा तो एंबुलेंस से सीएचसी लाया। तब तक सूचना पाकर रुपेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह अस्पताल पहुंचे। घटना के बाबत जानकारी ली। बेहोशी की हालत की वजह से घायल से बातचीत नहीं कर सके। प्राथमिक उपचार के बाद सराफा कारोबारी को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें : Balrampur News : घर में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, जेवर-नगदी उड़ा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला

Also Read

जर्जर होने के कारण 4 साल से था बंद, स्थानीय लोगों और प्रशासन में अफरातफरी

26 Nov 2024 10:23 AM

अंग्रेजों के जमाने का पुल गंगा में समाया : जर्जर होने के कारण 4 साल से था बंद, स्थानीय लोगों और प्रशासन में अफरातफरी

पुल ढहने से शुक्लागंज और आसपास के क्षेत्रों में नाराजगी और दुख का माहौल है। स्थानीय निवासी इसे प्रशासन की उदासीनता का नतीजा मानते... और पढ़ें