हरदोई में भूतपूर्व सैनिक कल्याण फाउंडेशन द्वारा स्थानीय कंपनी गार्डन में रेजांगला शौर्य दिवस का गौरवपूर्ण आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर कारगिल योद्धा नायक दीपचंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
हरदोई में मनाया गया रेजांगला शौर्य दिवस : विधायक, डीएम और एसपी ने कार्यक्रम में की शिरकत, सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानित
Nov 18, 2024 17:34
Nov 18, 2024 17:34
- हरदोई में रेजांगला शौर्य दिवस पर स्थानीय कंपनी गार्डन में हुआ आयोजन
- विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने वीर शहीदों को किया याद
शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया
समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, रानू व अमित आजाद, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, जिला सैनिक कल्याण कर्नल ओपी मिश्रा व समाजसेवी सुहाना जैन आदि ने जिले के शहीद सैनिकों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व आयोजित कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवियों व शहीद सैनिकों के परिजनों को माला पहनाकर, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक सवायजपुर ने कहा कि भारत में वीर सैनिकों की कोई कमी नहीं , अब तक जितने भी युद्ध हुए हैं, उनमें भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है तथा अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की विजय सुनिश्चित की है।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष शराफत अली, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : झांसी घटना के बाद हरदोई स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : महिला अस्पताल के SNCU का किया निरीक्षण, जारी किए निर्देश
ये भी पढ़ें : इस जलीय पौधे ने बदल दी हरदोई के किसान की किस्मत : जानें कैसे उगाई जाती है कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली सिंघाड़े की फसल
Also Read
18 Nov 2024 10:50 PM
नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण कुमावत ने बताया कि केजीएमयू में समय-समय पर अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह प्रशिक्षण सभी कर्मचारियों, चाहे वे उच्च पदस्थ अधिकारी हों या निचले स्तर के कर्मचारी, सभी के लिए अनिवार्य है। और पढ़ें