Noida News : शहर में बायर्स ने 10 टावरों में 1500 फ्लैट तैयार किए, घरों की चाबी सौंपी

शहर में बायर्स ने 10 टावरों में 1500 फ्लैट तैयार किए, घरों की चाबी सौंपी
UPT | नोएडा

Oct 28, 2024 00:36

शहर नोएडा के सेक्टर नंबर-110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी के बायर्स ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए दिवालिया हो चुके बिल्डर का इंतजार करने के बजाए,,,

Oct 28, 2024 00:36

Noida News : शहर नोएडा के सेक्टर नंबर-110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी के बायर्स ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए दिवालिया हो चुके बिल्डर का इंतजार करने के बजाए खुद ही अपने घरों का निर्माण कार्य पूरा किया। शनिवार को सोसायटी के तीन सौ बायर्स को उनके फ्लैट की चाबी सौंपी गई। इस दौरान हवन और पूजन कर जश्न मनाया गया। बायर्स ने अब तक 10 टावरों में 1500 फ्लैट तैयार कर दिए हैं।



खुद ही निर्माण कार्य शुरू करने का फैसला 
यह मामला तब शुरू हुआ जब लोटस पनाश प्रोजेक्ट के डिवेलपर ने अपने 4,000 यूनिट्स के प्रोजेक्ट में से केवल 1,000 यूनिट्स की ही डिलीवरी की और बाकी का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया। इसके बाद खरीदारों ने मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में उठाया। लेकिन नोएडा में पहले से ही कई लंबित मामलों को देखते हुए खरीदारों ने बिना कोर्ट के फैसले का इंतजार किए खुद ही निर्माण कार्य शुरू करने का फैसला किया।पूल एंड बिल्ड' नीति अपनाई लोटस पनाश वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में बायर्स ने 'पूल एंड बिल्ड' नीति अपनाई। जिसमें प्रत्येक खरीदार ने अपनी बाकी बची राशि को एक फंड में जमा किया। इसके बाद रेजोल्यूशन प्रोफेशनल्स की सहायता से एक मजबूत योजना बनाई गई। जिसमें प्रत्येक टावर के लिए एक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।नोएडा में पहली बार ऐसा हुआ

सोसायटी के अध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि यह पहली बार है कि बायर्स ने स्वयं घरों का निर्माण कार्य पूरा किया। यह हमारे सामूहिक प्रयास और धैर्य का नतीजा है। वहीं एसोसिएशन के सचिव सुमित सक्सेना ने बताया कि हमने हर टावर के लिए प्रतिनिधि नियुक्त कर कार्य को व्यवस्थित रूप से पूरा किया, जिससे प्रोजेक्ट में पारदर्शिता बनी रही।

ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले उल्लुओं पर आफत : दिन-रात निगरानी में लगा वन विभाग, अंधविश्वास का अंत कब?

8 टावरों में 800 अपार्टमेंट्स का निर्माण
अगर बात कि जाए दो साल पहले की तो वर्ष 2022 में सोसाइटी ने आठ टावरों में 800 अपार्टमेंट्स का निर्माण पूरा कर लिया था। इसके बाद अतिरिक्त 10 टावरों का कार्य भी बायर्स ने अपने हाथों में लिया और इस साल 1500 फ्लैट तैयार किए गए। अभी भी सोसायटी में तीन टावरों में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद चार हजार यूनिट्स का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। खरीदारों के वकील साहिल सेठी ने कहा कि एनसीएलटी में कई लंबित प्रोजेक्ट्स देखे हैं, लेकिन लोटस पनाश एकमात्र उदाहरण है जहां बायर्स ने खुद अपनी किस्मत लिखी है। यह देशभर के घर खरीदारों के लिए प्रेरणा है।

ये भी पढ़ें : कस्टडी में युवक की मौत पर गरमाई सियासत : मायावती, प्रियंका और अखिलेश ने उठाए सवाल, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
 

Also Read