उत्तर प्रदेश के हरदोई में भेड़िये की आहट से दहशत का माहौल है। यहां दो भाइयों समेत एक भैंस पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों का दावा है कि यह हमला भेड़िये ने किया है, जब उसने बच्चे पर हमला किया तो ग्रामीणों ने उसका पीछा किया, जिसके बाद बच्चे को बचा लिया गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दी है।
हरदोई में भेड़िये की आहट से दहशत : दो भाइयों और एक भैंस पर हमला, ग्रामीणों ने खुद ही शुरू की कांबिंग
Sep 06, 2024 17:42
Sep 06, 2024 17:42
- घटना से दहशतज़दा गांव के लोगों ने खुद ही कांबिंग करनी शुरू कर दी है
- लाठी लेकर युवा झाड़ियां के पीछे जंगली जानवर को तलाशने में जुटे हुए
- सूचना देने के बावजूद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा
भेड़ियेकी आमद से इलाके में डर का माहौल
थाना सुरसा इलाके में उमरामपुर ग्राम पंचायत के रामपुर गांव में भेड़िये के आमद की सूचना से इलाके में डर का माहौल है। यहां के निवासी भूरा के दो पुत्र निलेश और सचिन पर भेड़िये द्वारा हमले किए जाने का दावा किया गया है। निलेश पर दिन में जंगली जानवर ने हमला किया गया, उस वक्त कई बच्चे डामर पटरी के किनारे खेल रहे थे। वहीं पर कुछ लोग मौजूद थे, जैसे ही हमला हुआ वैसे ही वह लोग दौड़ पड़े तो जंगली जानवर वहां से भाग गया। गांव के लोगों ने दावा किया कि वह भेड़िया है। वहीं निलेश के सगे भाई सचिन पर भेड़िये ने रात में हमला किया है। गांव के ही अखिलेश मिश्रा की भैंस पर भी जंगली जानवर द्वारा हमला करके घायल कर दिया गया।
जिला प्रशासन को दी गई मामले की सूचना
इलाके के ही रोहित सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर डीएम को सूचना दी गई थी, जहां से बताया गया था कि वन विभाग से फोन आएगा और जिम्मेदार लोग पहुंचेंगे। रोहित के मुताबिक वन विभाग ने कोई सुध नहीं ली, ना तो किसी जिम्मेदार का फोन आया और ना ही इलाके में वन विभाग का कोई कर्मी ही पहुंचा, लिहाजा डर के साए में जी रहे गांव वालों ने खुद ही कांबिंग करना शुरू कर दिया है, उनका कहना है अगर खुद की जान बचानी है तो खुद ही निकल कर आगे आना पड़ेगा।
Also Read
23 Nov 2024 11:58 AM
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। अब तक के रूझानों में भाजपा का पलड़ा भारी है। मतगणना के बीच यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। और पढ़ें