हरदोई में गौ वंश रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल गायों के संरक्षण, संवर्धन और राहत बचाव में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह दल प्रदेश के सभी जनपदों में पशु चिकित्सीय सेवाओं के साथ गौवंश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
गौ वंश संरक्षण के लिए विशेष पहल : हरदोई में 'गऊ चौराहा' नाम रखने की मांग उठी, प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा मामला
Dec 17, 2024 12:57
Dec 17, 2024 12:57
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति प्रेरणा और संकल्प
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से गौमाता के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। गऊ वंश रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने हरदोई में गऊ चौराहा नामित करने के साथ-साथ चौराहे पर गौमाता की प्रतिमा स्थापित करने की संस्तुति की है। सेवा दल का मानना है कि इससे लोगों में गौ वंश के प्रति सम्मान बढ़ेगा और उनके संरक्षण के प्रयासों को नई गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची मांग
सेवा दल ने इस प्रस्ताव को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी मांग पहुंचाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय से यह आवेदन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव भास्कर पाण्डेय को भेजा गया। आवेदन में गऊ चौराहा नामकरण और प्रतिमा स्थापना की संस्तुति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
कार्यक्रम में सेवा दल के प्रमुख सदस्य उपस्थित
इस मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय, प्रदेश अध्यक्ष दया शंकर सिंह बघेल सहित कई महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में चंद्रकांत कुशवाहा, रामबहादुर मौर्य, सालिक राम वर्मा, प्रेम कुमार मौर्य, रामकिशोर मौर्य, गुरुप्रसाद मौर्य, रामचंद्र, अनूप मिश्रा, सत्यम पांडेय और विमलेश कुमार पांडेय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गऊ चौराहा से जुड़े उद्देश्य
हरदोई में गऊ चौराहा के नामकरण से गौ वंश के प्रति जागरूकता बढ़ाने, पशु प्रेम को प्रोत्साहित करने और गायों के संरक्षण के लिए समाज में एक नई चेतना जागृत करने की कोशिश की जा रही है। सेवा दल का कहना है कि यह कदम न केवल गौमाता के सम्मान को बढ़ाएगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को भी मजबूती प्रदान करेगा।
स्थानीय जनता और सरकार का सहयोग आवश्यक
गौ वंश रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से इस मांग को गंभीरता से लेने और गऊ चौराहा के नामकरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है। सेवा दल का मानना है कि समाज और सरकार के सहयोग से ही गायों के संरक्षण और उनकी रक्षा के लिए सार्थक प्रयास किए जा सकते हैं। गौ वंश रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल का यह प्रयास हरदोई के लोगों में गौमाता के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से इस मांग को जल्द ही पूरा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़े : AMU प्रोफेसर की साजिश का पर्दाफाश : हिंदू छात्रा बनकर 22 फर्जी शिकायतें करने का मामला आया सामने, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण
Also Read
17 Dec 2024 03:48 PM
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा क्षेत्र में की गई भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अकेले शिक्षा विभाग में 1.60 लाख से अधिक भर्तियां की हैं। इनमें से अधिकांश भर्तियां पिछली सरकारों के कार्यकाल में लंबित पड़ी हुई थीं और उन्हें पूरा करने में उनकी सरकार ने सफलता प्राप... और पढ़ें