हरदोई में 3 टप्पेबाज गिरफ्तार : राहगीरों का ध्यान भटकाकर जेब काटते थे, चोरी के 40 हजार रुपये बरामद

राहगीरों का ध्यान भटकाकर जेब काटते थे, चोरी के 40 हजार रुपये बरामद
UPT | पुलिस हिरासत में टप्पेबाज

Aug 27, 2024 11:28

हरदोई पुलिस ने तीन जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। ये लोग राहगीरों का ध्यान भटकाकर जेबकतरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। कुछ दिन पहले ही इन जेबकतरों ने किसान की जेब काटी थी।

Aug 27, 2024 11:28

Short Highlights
  • गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही मुकदमे दर्ज
  • गल्ला मंडी आए किसान की काटी थी जेब 
  • पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। ये राहगीरों का ध्यान भटका कर टप्पेबाजी और जेब काटने की वारदात को अंजाम देते थे। इनके पास से पुलिस ने चोरी के 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही इन टप्पेबाजों ने मंडी में गेंहू बेचने आए किसान के ई रिक्शा पर जेब काट कर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चोरी के 40 हजार रुपये बरामद
कोतवाली शहर पुलिस ने तीन शातिर जेबकतरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 40,000 रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में गोविन्द पुत्र मंगली, मोहित उर्फ लुक्का पुत्र विपिन और विशाल पुत्र रामू सर्वनिवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात हरदोई है।

गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही मुकदमे दर्ज 
इनमे गोविंद पर 5 और मोहित पर 3 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर जेब कतरों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनके द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों व ई-रिक्शा, बस आदि में बैठी सवारियों का ध्यान भटकाकर मौका देखकर उनकी जेब से रुपये निकालकर, जेब काटकर मौके से फरार हो जाते हैं।

गल्ला मंडी आए किसान की काटी थी जेब 
जेब काटने की घटना से अर्जित धन को आपस में बांट लेते हैं। 26 जुलाई को गल्ला मंडी के पास आटो रिक्शा में बैठे एक व्यक्ति की जेब से नगदी इन्होंने निकाल ली थी। इसके अलावा दो दिन पहले 24 अगस्त को गल्ला मंडी में गेहूं बेचने आये एक किसान की जेब काट कर नगदी निकाल ली थी।

Also Read

आरोपी डॉक्टर पति के बयान दर्ज करने की तैयारी, दोबारा होगा पोस्टमार्टम

15 Jan 2025 01:07 PM

लखनऊ थाईलैंड से लखनऊ पहुंचा महिला का शव : आरोपी डॉक्टर पति के बयान दर्ज करने की तैयारी, दोबारा होगा पोस्टमार्टम

प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे मामला रहस्यमयी बन गया है। उनका शव मंगलवार रात अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। और पढ़ें