हरदोई में तीन दुकानों में लगी भीषण आग : सामान जलकर राख, दमकल टीम ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू

सामान जलकर राख, दमकल टीम ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू
UPT | दुकानों में लगी आग

Nov 10, 2024 13:02

सवायजपुर कस्बे में सुबह जब लोग टहलने निकले तो उन्होंने दुकान में आग लगी देखी। लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने की बजाय और बढ़ती चली गई। आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

Nov 10, 2024 13:02

Short Highlights
  • तीन दुकानों में भीषण आग लगने से सामान हुआ जलकर खाक
  • सुबह सबेरे टहलने निकले लोगों ने दी आग की सूचना
  • कड़ी मशक्कत से दमकल टीम ने आग पर पाया काबू 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में तीन दुकानों में आग लग गई। दुकानों को धू-धू कर जलता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इन दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

सामान हुआ जलकर खाक 
बताया जा रहा है कि किसी ने दुकानों के पीछे कूड़े के ढेर में आग लगा दी थी, जिससे आग ने इन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, दुकानों को हुए कुल नुकसान का अभी आकलन नहीं हो सका है।


सुबह टहलने निकले लोगों ने दी आग की सूचना 
बताते हैं कि सवायजपुर कस्बे में सुबह जब लोग टहलने निकले तो उन्होंने दुकान में आग लगी देखी। लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने की बजाय और बढ़ती चली गई। आग ने एक-एक करके तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान के पीछे कूड़े का ढेर लगा हुआ था, किसी ने उसमें आग लगा दी। इस आग ने तीन दुकानों को अपनी जद में ले लिया।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 
फिलहाल लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इन तीनों दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इन दुकानों में कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है। फिलहाल पीड़ित दुकानदारों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

ये भी पढ़ें : युवक पर हमला : बांधकर पीटा, बाइक को आग लगाई, नकदी भी छीनी, जानिए किसने किया ऐसा 
ये भी पढ़ें : डंपर ने बाइक को कुचला : पांच साल के बच्चे की मौत, माता-पिता और नौ साल की बहन घायल, आरोपी चालक फरार   

Also Read

एक रुपये में जमीन और सरकार का 49 फीसदी शेयर मिलने पर भी आरक्षण पर चुप्पी

11 Dec 2024 07:55 PM

लखनऊ UPPCL Privatisation : एक रुपये में जमीन और सरकार का 49 फीसदी शेयर मिलने पर भी आरक्षण पर चुप्पी

पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कहा कि इस तरह के निर्णयों से सरकारी नौकरियों में दलित और पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व खत्म होने का खतरा है। उन्होंने आरक्षित वर्गों के जनप्रतिनिधियों, विधायकों और सांसदों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर चुप्पी न साधें। और पढ़ें