हरदोई में शुरू हुआ टेढ़े-मेढ़े पैर का इलाज : पहली बार हुआ सफल ऑपरेशन

पहली बार हुआ सफल ऑपरेशन
UPT | आपरेशन करती डॉक्टरों की टीम।

Dec 29, 2024 01:17

हरदोई जिले में हड्डियों से जुड़ी बीमारियों का सफल इलाज और ऑपरेशन होने लगा है इसी तरह के एक मरीज का मेडिकल कॉलेज के हड्डी विभाग के डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन करके मरीज को ठीक किया...

Dec 29, 2024 01:17

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हड्डियों से जुड़ी बीमारियों का सफल इलाज और ऑपरेशन होने लगा है इसी तरह के एक मरीज का मेडिकल कॉलेज के हड्डी विभाग के डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन करके मरीज को ठीक किया है। इस ऑपरेशन के बाद में लखनऊ दौड़ने की समस्या का समाधान कहीं ना कहीं होता दिखाई पड़ रहा है।
 

 
 टेढ़े-मेढ़े पैर का इलाज
हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के पुशेरा गांव निवासी नन्हेंलाल का एक साल पहले उनके पैर में चोट लगने से जबरदस्त इंफेक्शन फैल गया था। जिसके चलते पैर की हड्डी में कुछ हिस्से की हड्डी विलुप्त हो गई थी जिससे उनका पर छोटा हो गया था। मरीज चलने फिरने में असमर्थ हो गया था। इसमें मेडिकल कॉलेज में तैनात हड्डी विभाग के विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र गहलोत ने इलाज शुरू किया धीरे-धीरे इन्फेक्शन खत्म करने के बाद चीरा लगाकर हड्डी को बढ़ाने के लिए ऑपरेशन किया। जिससे यह सफल ऑपरेशन हुआ और मरीज दूसरे दिन से ही अपने पैरों से चलने लगा। इस तरह से लाभ होने पर मरीज व उसके तीमारदारों ने डॉक्टर के लिए दिन-रात तरक्की करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 
मेडिकल कॉलेज में हुआ हड्डी बढ़ने का सफल ऑपरेशन
हड्डी विभाग के डॉक्टर सुरेंद्र गहलोत ने बताया कि अभी तक हरदोई में इससे पहले कभी हड्डी बढ़ने का ऑपरेशन नहीं किया गया। इस ऑपरेशन को करने के लिए मरीज को लखनऊ या कानपुर जाना पड़ता था लेकिन अब यही मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए नई उड़ानें : अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू

Also Read

यूपी में 1240 रैन बसेरे विकसित, तीन लाख से अधिक कंबल जरूरतमंदों को वितरित

4 Jan 2025 04:35 PM

लखनऊ ठंड में हर जरूरतमंद के लिए सहारा : यूपी में 1240 रैन बसेरे विकसित, तीन लाख से अधिक कंबल जरूरतमंदों को वितरित

रैन बसेरों में महिलाओं की सुरक्षा और उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी गई है। यहां पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता और गर्माहट के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, कंट्रोल रूम से रैन बसेरों की मॉनिटरिंग तकनीकी साधनों के माध्यम से की जा रही है। और पढ़ें