पेड़ कटान का विवाद : युवक को पीटकर चप्पलों की माला पहनाई, पांच ने भागकर बचाई अपनी जान, वीडियो वायरल 

युवक को पीटकर चप्पलों की माला पहनाई, पांच ने भागकर बचाई अपनी जान, वीडियो वायरल 
UPT | युवक की पिटाई करते लोग।

Nov 13, 2024 20:21

हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके में एक बाग में पेड़ कटान की सूचना पर छह लोगों के मौके पर पहुंचने की सूचना है। लोगों के अनुसार वह खुद को पत्रकार बताकर पैसे की मांग कर रहे थे। लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया जिनमें से पांच लोग भाग निकले जबकि एक को पकड़ लिया।

Nov 13, 2024 20:21

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके में एक बाग में पेड़ कटान की सूचना पर छह लोग मौके पर पहुंचे और खुद को पत्रकार बताया और पैसे की मांग की। यहां पर लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया जिनमें से पांच लोग भाग निकले जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया। जमकर पीटा और फिर चप्पलों की माला पहनाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है।

लाइव वीडियो आया सामने 
पिटाई और फिर चप्पलों की माला पहनाने का यह लाइव वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकरोहरी पुलिया के पास का बताया जा रहा है। यहां एक युवक के बाग में खड़े पेड़ का कटान किया जा रहा था और बताया जा रहा है कि 20 पेड़ के कटान का परमिट था, यहां पर 6 लोग पहुंचे जो खुद को सोशल मीडिया का पत्रकार बता रहे थे। आरोप है कि यहां पर इन लोगों के द्वारा पैसे की मांग की गयी। यहां पर लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया जिनमें से पांच लोग भाग निकले जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया जमकर पीटा और फिर चप्पलों की माला पहनकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। 

पुलिस कर रही मामले की जांच 
हरदोई के हरियांवा क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है। वीडिओ सामने आया है कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़े  : यूपी@7 : बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, घर तोड़ने को बताया असंवैधानिक, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Also Read

SDM संडीला ने चार डंपर और दो जेसीबी जब्त की, मचा हड़कंप

22 Dec 2024 11:17 AM

हरदोई हरदोई में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई : SDM संडीला ने चार डंपर और दो जेसीबी जब्त की, मचा हड़कंप

हरदोई जिले में खनन माफिया के विरुद्ध एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है संडीला एसडीएम ने अवैध खनन कर रहे चार डंपर व दो जेसीबी को सीज किया है मानक से अधिक वह नियम विरुद्ध सरकारी तालाब में अवैध मिट्टी का खनन चल रहा था... और पढ़ें