यूपी@7 : बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, घर तोड़ने को बताया असंवैधानिक, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, घर तोड़ने को बताया असंवैधानिक, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Nov 13, 2024 19:00

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर न्याय पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि किसी अभियुक्त के घर को केवल आरोपों के आधार पर ध्वस्त करना असंवैधानिक है।

Nov 13, 2024 19:00

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर न्याय पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि किसी अभियुक्त के घर को केवल आरोपों के आधार पर ध्वस्त करना असंवैधानिक है। अदालत ने इसे कानून के शासन और नागरिक अधिकारों का उल्लंघन बताया। कोर्ट ने कहा कि बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के किसी की संपत्ति को गिराना प्राकृतिक न्याय के खिलाफ है। भले ही आरोपी पर गंभीर आरोप हों, उचित नियमों का पालन किए बिना बुलडोजर कार्रवाई गलत है। न्यायालय ने नागरिक अधिकारों की रक्षा पर जोर देते हुए कहा कि कानून का पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सहारनपुर में पावर कॉर्पोरेशन अफसर का विवादित बयान
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पावर कॉर्पोरेशन के अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल का एक विवादित बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। वर्चुअल मीटिंग के दौरान जायसवाल ने बकाया बिजली बिल को लेकर कर्मचारियों को फटकार लगाई और कहा, "अगर कोई बिल जमा नहीं करता है तो उनके घर में आग लगा दो।" इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पावर कॉर्पोरेशन के एमडी ने जांच के आदेश दिए हैं। इस बयान से स्थानीय स्तर पर हलचल मच गई है और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पिता ने पहले बड़ी और फिर छोटी बेटी से किया दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रिश्‍तों को शर्मसार और हर किसी को हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक सौतेले पिता पर अपनी दो बेटियों और नातिनों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोप लगाने वाली  आरोपी की बड़ी सौतेली बेटी है। पीड़‍िता का कहना है कि उसके सौतेले पिता ने उसके और उसकी छोटी बहन के साथ कई बार दुष्कर्म किया। छोटी बहन गर्भवती भी हो गई थी। दरिंदा बना बाप यहीं नहीं रुका। उसने अपनी नातिनों को भी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने कहा कि उसकी एक बेटी ने सुसाइड कर लिया। परेशान होकर दूसरी बेटी ने भी फिनालय पी लिया तब पीड़ि‍ता अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस के पास पहुंची। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

दोहरीघाट-सहजनवां रेल लाइन के लिए जल्द होगी भूमि रजिस्ट्री
सहजनवां-दोहरीघाट रेल परियोजना के तहत भूमि रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। यह रेल लाइन मऊ जिले के सात गांवों और गोरखपुर के 112 गांवों से होकर गुजरेगी। मऊ जिले की लगभग 43.22 हेक्टेयर और गोरखपुर की 359 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री की जाएगी। रेल लाइन चार साल में बिछाई जाएगी और यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होगा। इस परियोजना के निर्माण से न केवल हजारों लोगों को रोजी-रोटी के अवसर मिलेंगे, बल्कि क्षेत्र का पिछड़ापन भी दूर होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

भाजपा का 'जीतेंगे तो लूटेंगे' पोस्टर से सपा पर पलटवार 
यूपी की सियासत में पोस्टर वॉर दिनों दिन तेज होती जा रही है। समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार हमले किए जाने के बाद अब भाजपा ने पलटवार किया है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के सामने सपा पर हमला करते हुए लगाई गई होर्डिंग ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इस होर्डिंग में भाजपा नेता शम्सी आजाद की तस्वीर के साथ 'जीतेंगे तो लूटेंगे' के जरिए सपा पर तंज किया गया है। इस पर सपा समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है और शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

22 Nov 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें