हरदोई में निकाली गई तिरंगा बाइक रैली : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
UPT | तिरंगा यात्रा में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक

Aug 15, 2024 00:07

उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में जीआईसी मैदान से तिरंगा कार एवं मोटर बाइक रैली निकाली गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Aug 15, 2024 00:07

Short Highlights
  • रैली को डीएम और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
  • खुली जीप पर रैली का नेतृत्व करते दिखे डीएम व पुलिस अधीक्षक 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की अगुवाई में जीआईसी ग्राउंड से तिरंगा कार व मोटर बाईक रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा खुली जीप में सड़क के विभिन्न मार्गों पर रैली का नेतृत्व किया। 

विभिन्न चौराहों सड़कों से होकर गुजरी तिंरगा रैली 
रैली जीआईसी ग्राउंड से प्रारम्भ होकर निरीक्षण भवन तिराहा, जिन्दपीर चौराहा, रेलवेगंज, दुलीचंद चौराहा, बेलाताली, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, सोल्जर बोर्ड चौराहा, नुमाइश चौराहा, स्वर्ण जयंती चौराहा, शहीद उद्यान, अम्बेडकर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट के पास समाप्त हुई। इस प्रकार यह रैली नगर के अधिकांश हिस्सों से होकर गुजरी। रैली में बड़ी संख्या में पत्रकारों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, मिशन नारी शक्ति से जुड़े पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद वासियों से अपील की कि अपने घरों व दुकानों पर झंडा अवश्य फहराएं। 

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

इन शहरों के क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जानें पूरी डिटेल

19 Sep 2024 12:48 AM

लखनऊ 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी योगी सरकार :  इन शहरों के क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जानें पूरी डिटेल

 योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी.... और पढ़ें