लखीमपुर जिले के औरंगाबाद की रहने वाली रोशनी, सीतापुर के खैराबाद की रहने वाली अनीता, प्रमोद कुमार, शकील अहमद और अली मून अपने-अपने परिवार के साथ गंतव्य पर जाने के लिए निकले थे। बालामऊ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह सभी ट्रेन में सवार होने के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे।
लापरवाही ने ले ली जान : हरदोई में रेलवे लाइन पार करते समय रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आने दो महिलाओं की मौत
Feb 06, 2024 23:29
Feb 06, 2024 23:29
- तीन लोग घायल, घने कोहरे की वजह से दिखाई नहीं दी ट्रेन
हादसे में दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जीआरपी ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी यात्री लखीमपुर और सीतापुर जिले के रहने वाले थे।
लखीमपुर जिले के औरंगाबाद की रहने वाली रोशनी, सीतापुर के खैराबाद की रहने वाली अनीता, प्रमोद कुमार, शकील अहमद और अली मून अपने-अपने परिवार के साथ गंतव्य पर जाने के लिए निकले थे। बालामऊ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह सभी ट्रेन में सवार होने के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इस दौरान घना कोहरा छाया हुआ था। अचानक रेलवे लाइन से एक रन थ्रू ट्रेन गुजरी। जिसकी चपेट में पांच यात्री आ गए। हादसे में रोशनी और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद कुमार, शकील अहमद और अलीमून को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि सभी यात्री ओवरब्रिज से जाने की बजाय रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। कोहरा अधिक होने की वजह से रन थ्रू ट्रेन यात्रियों को दिखाई नहीं दी और रेलवे लाइन पार करते समय यह हादसा हो गया। जीआरपी ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also Read
10 Jan 2025 10:38 PM
इंदिरानगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक किराए के मकान में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। और पढ़ें